14 C
Khagaria
Sunday, December 8, 2024
नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी ने पत्रकारों सहित नागरिक,शिक्षक को किया सम्मानित 13 दिसम्बर को सलीम नगर में जमियत ए तुलमा का सम्मान समारोह नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का हुआ समापन पढ़ाई के साथ साथ बच्चों के मानसीक विकास के लिए खेल भी जरूरी अशोक अग्रवाल को मंत्री बनाए जाने पर ही वैश्य समाज को मिलेगा उचित सम्मान डॉ0 अम्बेडकर लोकतांत्रिक मूल्यों के रक्षक थे:शास्त्री जिला अधिकारी ने परिवादियों से मुलाकात की गई एवं उनके समस्याओं को सुना गया संविधान बचाओ संघर्ष मोर्चा द्वारा स्टेशन से अंबेडकर चौक तक पैदल मार्च राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन परमहंस राय जी का सम्मान समारोह एवं अभिराम शर्मा जी का वर वधु सम्मान समारोह में शामिल हुए सांसद सुरें... डिजिटल साक्षरता के विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जदयू कार्यालय में बाबा साहब की 68 वीं पुण्यतिथि मनायी गई एक दिवसीय रामचरितमानस प्रचार संघ के तत्वावधान में सत्संग का आयोजन किया मानसी आरपीएफ ने चेकिंग अभियान चलाकर पांच लोगों को किया गिरफ्तार मानसी आरपीएफ ने चेकिंग अभियान चलाकर 6 लोगों को किया गिरफ्तार चेकिंग अभियान चलाकर रेलवे एक्ट के विभिन्न धाराओं में 9 लोगों को गिरफ्तार किया वाणावर महोत्सव की आवश्यक तैयारियों हेतु बैठ बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के अत्याचार के विरोध में अरवल मोड़ धरना

श्रीराम नवमी पर मर्यादापुरुषोत्तम श्री की निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा

जगदूत न्यूज जयपुर से जे पी शर्मा कि रिपोर्ट जयपुर – श्रीराम नवमी पर 17 अप्रेल को मर्यादा-पुरूषोत्तम भगवान श्रीरामचन्द्र जी महाराज की शोभायात्रा निकाली जाएगी। रविवार को श्री राम कृष्ण जयंती महोत्सव समिति के पदाधिकारियों ने चोड़ा रास्ता स्थित समिति के कार्यालय में शुक् संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण महाराज गोविंद देव जी मंदिर के प्रबंधक मानस गोस्वामी काले हनुमान मंदिर के योगेश कुमार शर्मा, समिति के महामंत्री प्रवीण बड़े भैया, धर्म प्रचारक विजय शंकर पांडेय सहित अन्य ने पोस्टर का विमोचन किया सूरजपोल अनाज मण्डी से शाम 4 बजे प्रारम्भ होने वाली शोभायात्रा की आरती खोजीजीद्वाराचार्य रामरिछपाल दास महाराज (त्रिवेणी धाम) करेंगे। शोभायात्रा में 35 झांकी, राम, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न, सीता की स्वरूप झांकी, हाथी, ऊंट, घोड़े का लवाजमा रहेगा। शोभायात्रा सूरजपोल अनाज मण्डी से प्रारम्भ होकर सूरजपोल बाजार, रामगंज चौपड़, रामगंज बाजार, बड़ी चौपड़, जौहरी बाजार, सांगानेरी गेट, बापू बाजार, चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया बाजार, छौटी चौपड़ के रास्ते होती हुई चांदपोल बाजार स्थित मंदिर श्री रामचन्द्र जी पर देर रात्रि लगभग 10.30 बजे तक पहुँचेगी। शोभा- यात्रा में श्रीरामचरित्र मानस के प्रसंगों पर आधारित विभिन्न झाकियों के दर्शन, गौरांग महाप्रभु सकीर्तन- मण्डल के महानुभाव हरि गुणगान करते हुए चलेंगे । राजस्थानी लोककला के रचे-बसे एवं स्थानीय पारंपरिक (ढुढाड़ी) भाषा में लोकगीत के गायन की भी झलकियाँ तथा मनमोहक लोकनृत्य भी प्रस्तुत किए जाएंगे। मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभू श्रीराम जी महाराज की शोभा यात्रा में जयपुर नगर के अलावा बाहर से भी झांकिया शामिल होगी।सामाजिक संगठन एंव संस्थाओं की झाकियों के क्रम जे.के लोन गणेश जी का रथ,हरि सिंह जी भौमियां जी का रथ वैष्णव देवी माता मंदिर का रथ वीरहनुमान जी की झांकी श्याम सत्संग समिति की झांकी नीली हवेली वाले हनुमान जी झांकी जीण माता मंदिर का रथ मुरली मनोहरजी मंदिर की झांकी, चिन्ताहरण हनुमानजी की झांकी होंगी।स्वचालित झांकियों में भोला शंकर बने मदारी,श्रीराम सेतु बन्धन,हवा में उडते हुए हनुमान जी रामेश्वरम् स्थापना, श्रीराम दरबार की झांकी श्रीराम सीता की झुला की झांकी व मयूर नृत्य श्रीराम पुजन की झांकी राधा कृष्ण की झांकी संजोग बिहारी जी का रथ स्वरूप सरकार की झांकी गौरांग महाप्रभु कीर्तन मण्डल मुख्य रथ में रंग महल की झांकी रहेगी। शोभायात्रा में चार बैंड वादन करते चलेंगे।


Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


रिपोर्टर की अन्य खबरें


नई खबरें