*कई राज्यों के मुख्यमंत्री, सांसद,विधायक एवं केंद्रीय मंत्री लोगों ने निधन का खबर सुनकर जताया अफसोस*
*ऑल रिपोटर्स यूनियन ऑफ नेशन ने कहा अपूर्णणीय क्षति
JNA गौरव वर्मा
पटना।ऑल रिपोर्टर्स यूनियन ऑफ नेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा ने कहा दिनांक 19-04-2024 को उनका निधन हुआ और दिनांक 20-04-2024 को समय दो बजे दिन में ठाकुर राकेश कुमार सिंह, संपादक का दाह संस्कार उत्तर प्रदेश के लखनऊ उनके पैतृक निवास अतरौली में किया गया। वहीं ऑल रिपोर्टर्स यूनियन ऑफ नेशन के राष्ट्रीय महासचिव रंजय तिवारी ने कहा संपादक अब इस दुनिया में नहीं रहे। कुछ ही दिन पहले इनके पत्नी का देहांत हुआ था। पत्नी के सदमे में यह भी दुनिया से चल बसे। राष्ट्रीय महासचिव बोले,इनके छोटे भाई मोहन सिंह ने बताया कि इनका ब्रेन हेमरेज हो गया था। आज पूरा भारत उनके इस अचानक मृत्यु से सदमे में है। ऊपर वाले से मेरा दुआ है , ठाकुर राकेश कुमार सिंह को ऊपर वाले स्वर्ग में स्थान दे। आज उत्तर प्रदेश का एक अनमोल हीरा ठाकुर राकेश कुमार सिंह हम सभी को छोड़कर इस दुनिया से अलविदा कह गए। मुझे विश्वास नहीं हो रहा हैं मेरे संपादक इतना जल्द हम सभी को छोड़कर चले गए। संपादक का मृत्यु का खबर सुनकर कई राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री लोगों ने शोक जताया है। वही बिहार से वरिष्ठ पत्रकार सनोवर खान, पकज गुप्ता,आर आर वर्मा, रवि राज,रितेश राज,सहित कई पत्रकारों ने जताया शोक ।