जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार से संपादक अरुण कुमार वर्मा कि रिपोर्ट पटना बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी के निधन पर शोक व्यक्त किया गया उक्त बातें भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री आलोक कुमार विद्यार्थी ने शोक संवेदना प्रकट की|उन्होंने आगे बताया कि बिहार में भाजपा के उत्थान और उसकी सफलताओं के पीछे उनके अमूल्य योगदान रहा आपातकाल का पुरजोर विरोध करते हुए उन्होंने छात्र राजनीति में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। वह बेहद मेहनती और मिलनसार विधायक के रूप में जाने जाते थे। राजनीति से जुड़े विषय को लेकर उनकी समझ बहुत गहरी थी। उन्होंने एक प्रशासक के तौर पर अपने जीवन में काफी सराहनीय कार्य किया आगे श्री विद्यार्थी बदलते हैं कि जीएसटी पारित होने में उनकी सक्रिय भूमिका सदैव स्मरणीय रहेगी शौक के इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ है । आज बिहार के राजनीति के एक महान पुरोधा को हमेशा के लिए को दिया है । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से भाजपा तक सुशील जी ने संगठन और सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित किया उनकी राजनीति गरीब और पिछड़ों के हितों के लिए समर्पित रही है । उनके निधन से बिहार के राजनीति में जो शून्यता उभरी है उसे लंबे समय तक भरा नहीं जा सकता है । दुख के इस घड़ी में पूरी भाजपा शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें|आगे आलोक विद्यार्थी के द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने साथ एक पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा।