जगदूत न्यूज जहानाबाद नेटवर्क
*निर्वाचन कार्य से संबंधित कई महत्चपूर्ण जानकारियाँ दी गई*
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 36-जहानाबाद संसदीय लोकसभा क्षेत्र में 07 मई को नामांकन की अधिसूचना जारी की गई थी, नाम निर्देशन दाखिल करने की अंतिम तिथि 14.05.2024 रखी गई थी, जिसके पश्चात यह पाया गया कि कुल 40 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन दाखिल किया था। उक्त अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र की संवीक्षा दिनांक 15.05.2024 को की गई, जिसमें 23 अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता अस्वीकृत कर दी गई थी तथा 17 अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता को स्वीकृत की गया। अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि दिनांक 17.05.2024 तक कुल 02 अभ्यर्थियों द्वारा अपनी अभ्यर्थिता वापस लेने के फलस्वरूप 15 (पन्द्रह) अभ्यर्थी चुनाव लड़ने के लिए योग्य पाये गये।
36-जहानाबाद लोकसभा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में कुल 06 विधानसभा क्षेत्र है, जिसमें तीन जहानाबाद जिले के, दो अरवल जिले के और एक गया जिले के अंतर्गत आते है। इनमें निर्वाचको की कुल संख्या 1670327 है, जिसमें 873212 पुरूष, 797083 महिला तथा 32 अन्य मतदाता है। मतदाता सूची का लिगानुपात 913 प्रतिशत है। साथ ही ईपी रेशियों 59.4 प्रतिशत है। जहानाबाद लोक सभा क्षेत्र में कुल 1793 मतदान केन्द्र है, सेवा मतदाताओं की कुल संख्या 8389 है, दिव्यांगजन मतदाताओं की संख्या 14784 है और अशक्त वृद्धजनों (85प्लस) की संख्या 15065 है।
अनुमंडल पदाधिकारी, जहानाबाद के कार्यालय में स्थापित सिंगल विंडो सिस्टम के माध्यम से वाहन, लाउडस्पीकर, सभा, जूलूस, रैली इत्यादि की अनुमति फस्र्ट कम, फस्र्ट सर्व (पहले आओ, पहले पाओ) के आधार पर दी जा रही है। जहानाबाद जिले में 09 स्थलों पर वाहनों और अन्य गतिविधियों की जाँच करने हेतु चेक पोस्ट बनाये गये है। पूरे जिले में 09 फलाईग स्कवाड का गठन किया गया है। सभा, जुलूस, रैली इत्यादि की विडियोग्राफी किये जाने हेतु दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
पूरे जिले में धारा 144 लगाया गया हैै। साथ हीं सभी मतदान केन्द्रों पर न्यूनतम आधारभूत सुविधा के तहत् पेयजल, रैम्प, रौशनी, छायादार स्थल इत्यादि की व्यवस्था की जा रही है। पर्याप्त संख्या में ईवीएम और वीवी पैट उपलब्ध है, आज दिनांक 18.05.2024 को अभ्यर्थियों एवं प्रेक्षक महोदय की उपस्थिति में ईवीएम और वीवी पैट का द्वितीय रैण्डमाईजेशन कर लिया गया है। 06 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 06 डिस्पैच सेन्टर चिन्हित किये गये है, जो कि उस विधानसभा क्षेत्र में हीं अवस्थित हैं। ई.वी.एम./वी.वी. पैट की कमीशनिंग/सीलिंग का कार्य संबंधित डिस्पैच सेन्टरों पर कराया जायेगा।
नोडल पदाधिकारी , व्यय अनुश्रवण कोषांग के द्वारा प्रत्याशियों एवं उनके प्रतिनिधियों के लिए प्रचार , चुनावी कार्यालय की स्थापना , रैली में व्यय की सीमा ,व्यय की गणना एवं उसका आधार क्या होगा, इस संबंध में प्रशिक्षण जिला के समहरनालय सभा कक्ष में दिया गया।
एस.एस. काॅलेज, जहानाबाद को संपूर्ण लोकसभा क्षेत्र हेतु ब्रजगृह और मतगणना केन्द्र बनाया गया है। सभी मतदान केन्द्रों पर बी.एल.ओ. द्वारा मतदाता सूचना पर्ची और वोटर इंफार्मेशन गाईड का वितरण किया जा रहा है, जिसका अनुश्रवण भी पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है। दिव्यांगजन और 85 प्लस के मतदाताओं के मध्य प्रारूप- 12 घ का वितरण कर उनसे सहमति प्राप्त जा रही है। सहमति प्राप्त होने के पश्चात घर से ही मतदान की सुविधा प्रदान की जायगी, जो दिव्यांगजन और 85 प्लस के मतदाता अपना मत मतदान केन्द्र पर ही डालने के इच्छुक होंगे, उनके लिए सभी मतदान केन्द्रों पर व्हील चेयर तथा उन्हें घर से लाने तथा घर तक वापस पहुचाने के लिए वाहन की व्यवस्था की जा रही है। जिले में 83 मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर वहाॅ शेड हेतु टेंट की व्यवस्था की जा रही है। मतदान दलों के थैले में ओ.आर.एस. के पर्याप्त पैकेट उपलब्ध कराये जा रहे है, जिससे आकस्मिकता की स्थिति से निपटा जा सके।
सभी आपराधिक छवि वाले व्यक्तियों पर भारतीय दंड सहिता के तहत निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है। सभी मतदान केन्द्रों पर बिहार पुलिस के पदाधिकारी एवं पुलिस बल के अतिरिक्त होमगार्ड भी लगाये जायेंगे। लोकसभा आम निर्वाचन, 2024 के क्रम में किसी भी तरह की शिकायत अथवा जानकारी हेतु जिला स्तर पर शिकायत अनुश्रवण -सह- जिला सम्पर्क केन्द्र (जिला हेल्प लाईन) कोषांग, समाहरणालय परिसर में स्थापित किये गए है, जिसका दूरभाष संख्या 1950 है। उक्त दूरभाष नंबर पर कोई भी व्यक्ति परिवाद/सुझाव दे सकते है अथवा जानकारी प्राप्त कर सकते है।