14 C
Khagaria
Sunday, December 8, 2024
नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी ने पत्रकारों सहित नागरिक,शिक्षक को किया सम्मानित 13 दिसम्बर को सलीम नगर में जमियत ए तुलमा का सम्मान समारोह नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा का हुआ समापन पढ़ाई के साथ साथ बच्चों के मानसीक विकास के लिए खेल भी जरूरी अशोक अग्रवाल को मंत्री बनाए जाने पर ही वैश्य समाज को मिलेगा उचित सम्मान डॉ0 अम्बेडकर लोकतांत्रिक मूल्यों के रक्षक थे:शास्त्री जिला अधिकारी ने परिवादियों से मुलाकात की गई एवं उनके समस्याओं को सुना गया संविधान बचाओ संघर्ष मोर्चा द्वारा स्टेशन से अंबेडकर चौक तक पैदल मार्च राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन परमहंस राय जी का सम्मान समारोह एवं अभिराम शर्मा जी का वर वधु सम्मान समारोह में शामिल हुए सांसद सुरें... डिजिटल साक्षरता के विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जदयू कार्यालय में बाबा साहब की 68 वीं पुण्यतिथि मनायी गई एक दिवसीय रामचरितमानस प्रचार संघ के तत्वावधान में सत्संग का आयोजन किया मानसी आरपीएफ ने चेकिंग अभियान चलाकर पांच लोगों को किया गिरफ्तार मानसी आरपीएफ ने चेकिंग अभियान चलाकर 6 लोगों को किया गिरफ्तार चेकिंग अभियान चलाकर रेलवे एक्ट के विभिन्न धाराओं में 9 लोगों को गिरफ्तार किया वाणावर महोत्सव की आवश्यक तैयारियों हेतु बैठ बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के अत्याचार के विरोध में अरवल मोड़ धरना

बुनियाद केन्द्र, जहानाबाद में दिव्यांगजन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

जगदूत न्यूज जहानाबाद नेटवर्क


जिसमें डॉ० शिवा जी कुमार पूर्व राज्य आयुक्त दिव्यांगजन बिहार, श्रीमती माला कुमारी नोडल पदाधिकारी PwD कोषांग, श्रीमती रिमा सिन्हा DPM बुनियाद केन्द्र, PwD आईकन श्री अजित कुमार तथा जिला आईकन श्री अमित कुमार उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए पूर्व राज्य आयुक्त दिव्यांगजन बिहार सरकार डॉ० शिवा जी कुमार ने दिव्यांग मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान में भाग लेने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने विभिन्न प्रकार के दिव्यांगजन मतदाताओं एवं वृद्धजन मतदाताओं के लिए मतदान करने के भिन्न-भिन्न तरिकों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने घर से मतदान करने वाले मतदाताओं के लिए 12 D एवं मतदान केन्द्र तक पहुँचने के लिए वाहन की इच्छा रखने वाले मतदाताओं के लिए सक्षम (ECI) एप्प से आवेदन करने या एक दिन पूर्व BLOs से सम्पर्क स्थापित करने का सुझाव दिया। श्रीमती माला कुमारी नोडल पदाधिकारी PwD कोषांग द्वारा बताया गया कि 12 D फॉर्म का वितरण दिव्यांग एवं वृद्धजन मतदाताओं के बीच किया जा चुका है तथा मतदान केन्द्र पर आकर मतदान करने वाले PwDs मतदाताओं के लिए व्हील चेयर एवं Volunteers/स्वयंसेवक की व्यवस्था भी की गई है। PwD आईकन श्री अजित कुमार तथा जिला आईकन श्री अमित कुमार के द्वारा भी दिव्यांग एवं वृद्धजन मतदाताओं से मतदान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का अनुरोध किया गया। तत्पश्चात ‘पहले मतदान फिर जलपान’ के नारों के साथ मतदान प्रक्रिया में अवश्य हीं भाग लेने हेतु शपथ दिलाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।


Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


रिपोर्टर की अन्य खबरें


नई खबरें