जगदूत न्यूज जहानाबाद नेटवर्क
जिसमें डॉ० शिवा जी कुमार पूर्व राज्य आयुक्त दिव्यांगजन बिहार, श्रीमती माला कुमारी नोडल पदाधिकारी PwD कोषांग, श्रीमती रिमा सिन्हा DPM बुनियाद केन्द्र, PwD आईकन श्री अजित कुमार तथा जिला आईकन श्री अमित कुमार उपस्थित हुए। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए पूर्व राज्य आयुक्त दिव्यांगजन बिहार सरकार डॉ० शिवा जी कुमार ने दिव्यांग मतदाताओं को अधिक से अधिक संख्या में मतदान में भाग लेने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने विभिन्न प्रकार के दिव्यांगजन मतदाताओं एवं वृद्धजन मतदाताओं के लिए मतदान करने के भिन्न-भिन्न तरिकों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने घर से मतदान करने वाले मतदाताओं के लिए 12 D एवं मतदान केन्द्र तक पहुँचने के लिए वाहन की इच्छा रखने वाले मतदाताओं के लिए सक्षम (ECI) एप्प से आवेदन करने या एक दिन पूर्व BLOs से सम्पर्क स्थापित करने का सुझाव दिया। श्रीमती माला कुमारी नोडल पदाधिकारी PwD कोषांग द्वारा बताया गया कि 12 D फॉर्म का वितरण दिव्यांग एवं वृद्धजन मतदाताओं के बीच किया जा चुका है तथा मतदान केन्द्र पर आकर मतदान करने वाले PwDs मतदाताओं के लिए व्हील चेयर एवं Volunteers/स्वयंसेवक की व्यवस्था भी की गई है। PwD आईकन श्री अजित कुमार तथा जिला आईकन श्री अमित कुमार के द्वारा भी दिव्यांग एवं वृद्धजन मतदाताओं से मतदान में बढ़-चढ़ कर भाग लेने का अनुरोध किया गया। तत्पश्चात ‘पहले मतदान फिर जलपान’ के नारों के साथ मतदान प्रक्रिया में अवश्य हीं भाग लेने हेतु शपथ दिलाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।