26 C
Khagaria
Monday, March 17, 2025

शांतिपूर्ण ,निष्पक्ष एवं भयमुक्त निर्वाचन के मद्देनजर जिलाधिकारी, रिची पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार तिवारी के द्वारा मतदान कार्य में लगाए गए पीठासीन पदाधिकारी

जगदूत न्यूज सीतामढ़ी से संपादक अरुण कुमार वर्मा कि रिपोर्ट सीतामढ़ी संसदीय क्षेत्र का निर्वाचन आगामी 20 मई 2024 को पांचवें फेज में होना है।शांतिपूर्ण ,निष्पक्ष एवं भयमुक्त निर्वाचन के मद्देनजर जिलाधिकारी, श्री रिची पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार तिवारी के द्वारा मतदान कार्य में लगाए गए पीठासीन पदाधिकारी, P1, P2, P3 के अलावा सुरक्षा व्यवस्था के जिम्मेदारी संभालने वाले पुलिस अधिकारी अर्ध सैनिक बल के अधिकारियों को संयुक्त रूप से ब्रीफिंग किया गया।

आज महात्मा बुद्ध शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान कमलदह(बथनाहा विधान सभा के लिए) आचार्य ध्रुर्वासा कॉलेज आफ हेल्थ एजुकेशन कमलदह (परिहार विधानसभा के लिए। श्री रघुनाथ प्रसाद नोपानी उच्च विद्यालय, बाजपट्टी (सुरसंड एवं बाजपट्टी विधानसभा के लिए)तथा एमपी हाई स्कूल डुमरा में सीतामढ़ी एवं रूनी सैदपुर विधानसभा से संबंधित मतदान कर्मियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की गई।पोलिंग पार्टी के साथ पुलिस फोर्स को टैग कर दिया गया।कल सभी अपने-अपने मतदान केंद्र के लिए रवाना होंगे। जिलाधिकारी ने मतदान कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने की अहम जिम्मेदारी हम सभी की है। उन्होंने सभी मतदान कर्मियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की हौसला अफजाई की एवं शांतिपूर्ण निष्पक्ष मतदान करने में अपनी महती भूमिका के को पूरी प्रतिबद्धता के साथ निर्वहन को लेकर अपनी शुभकामनाएं भी प्रकट की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सभी लोग निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर अपने दायित्व का निर्वहन करें। अपने-अपने टैग किए गए पोलिंग स्टेशन से संबंधित कम्युनिकेशन प्लान को अच्छी तरह से समझ ले तथा आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण भरोसा है कि आप पूरी गंभीरता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शांतिपूर्ण निर्वाचन कराने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि ईवीएम के मूवमेंट से संबंधित निर्वाचन आयोग के प्रोटोकॉल का अक्षरशः पालन करना सुनिश्चित करें। बूथों पर उपलब्ध कराई गई मूलभूत सुविधाओं को देख ले। पोलिंग स्टेशन के जो भी मानक है उसको फॉलो करें ।उन्हें कहा कि 50% बूथों पर लाइव वेब कास्टिंग की जाएगी।उन्होंने निर्देश दिया कि संबंधित सेक्टर पदाधिकारी तथा कंट्रोल रूम से लगातार संपर्क स्थापित करते रहेंगे। विजिटर स्लिप भरवाते रहेंगे।प्रत्येक 2 घंटे पर वीटीआर उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे सीट प्लान का जो मानक है उसे मेंटेन करेंगे। वही पुलिस अधीक्षक ने अपने संबोधन में कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष निर्वाचन में सेक्टर पदधिक्कारीयों एवं पुलिस अधिकारियों की अहम भूमिका है। उन्होंने कहा कि आज ही सभी पुलिस अधिकारी अपने मतदान केंद्र को विजिट कर लें। अपनी जिम्मेदारी को पूरी तरह से समझ लें। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ईवीएम की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा मतदान कर्मियों एवं पुलिस अधिकारियों को मतदान के दिन क्या करें क्या ना करें से संबंधित सभी आवश्यक जानकारियां मुहैया कराई गई।मौके पर अपर सम्हर्ता विभागीय जांच कुमार धनंजय ,उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार, जिला जन संपर्क अधिकारी कमल सिंह उपस्थित थे एवं संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक निर्वाची अधिकारी भी उपस्थित थे।

Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

रिपोर्टर की अन्य खबरें
नई खबरें