जगदूत न्यूज जहानाबाद नेटवर्क
स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर साहू धर्मशाला के प्रांगण में जिला टोली के गठन हेतु एक बैठक की गई ।बैठक में 9 सदस्य उपस्थित हुए। गया विभाग के विभाग निरीक्षक माननीय ब्रह्म देव प्रसाद जी ने विद्या भारती के कार्यों को और स्थानीय स्तर पर जिला में चल रहे सरस्वती शिशु मंदिर के विकास के लिए जिला टोली की आवश्यकता पर बल दिया और बताया कि समाज में अनेक प्रकार के कार्य चल रहे हैं उसमें हम पीछे ना रहे हमारा विद्यालय सशक्त हो ,समाज का केंद्र बिंदु बने और दुनिया के दौड़ में भी पीछे ना हो इसलिए जिला टोली का काम विद्यालय के विकास, एवम संवर्धन में विद्यालय के उत्थान की दृष्टि से जिले में चल रहे विद्यालय में प्रवास की दृष्टि से आवश्यकता है।तदुपरांत तृतीय वर्ष प्रशिक्षित संघ के मंजे हुए कार्यकर्ता पूर्व में प्रचारक रह चुके श्री मुकेश भारद्वाज जी को जिला संयोजक एवं हुलासगंज सरस्वती विद्या मंदिर के कोषाध्यक्ष एवं सरस्वती विद्या मंदिर के पूर्व अभिभावक श्री शंभू कुमार जी को सहसंयोजक के रूप में दायित्व दिया गया और इसमें 9 सदस्य और रहेंगे जो की जिला टीम के सहयोगी के रूप में कार्य करेंगे। अंत में श्री मुकेश भारद्वाज जी के द्वारा भी कार्य की दृष्टि से कई बातें बताई गई । विद्यालय का अपना भूमि और भवन हो इस दृष्टि से भी विचार किया और सभी ने विद्यालय के लिए जमीन कैसे उपलब्ध हो इसके लिए अपने-अपने स्तर से कार्य करने पर भी बल दिया ।विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजेश कुमार जी ने सभी को आभार व्यक्त करते हुए उन्हें विद्यालय के विकास में अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए आग्रह किया ।इसके तुरंत बाद विद्यालय के आचार्य के साथ विभाग के विभाग निरीक्षक श्री ब्रह्मदेव प्रसाद जी ने बैठक की जिसमें अनेक प्रकार के विद्या भारती के द्वारा चल रहे गतिविधियों का वर्णन किया। विद्यालय के विकास में आचार्य की भूमिका पर बातें रखीऔर कई प्रकार के विद्यालय से संबंधित निर्देश भी उनके द्वारा दिया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आचार्य को धन्यवाद ज्ञापित किया और शांति मंत्र के साथ बैठक का समापन किया गया।