8.5 C
Khagaria
Friday, February 7, 2025
जनप्रणाली विक्रेता के द्वारा 8 फ़रवरी 11 बजे से 4 बजे तक समाहरणालय मुख्य द्वार पर एक दिवसीय धरना प्रद... जनवितरण विक्रेता संघ खगड़िया के संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने परबत्ता विधानसभा विधायक डॉक्टर संजीव कु... एनडीए की संयुक्त बैठक होगी नौ फरवरी को, शास्त्री RPF पुलिस चेकिंग अभियान चलाकर रेलवे के विभिन्न धाराओं में कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया रेल पुलिस अधीक्षक ने रेल राजकीय थाना मानसी को फीता काट कर किया उद्घाटन एक लड़का संदिग्धावस्था में मिला, जिसका मानसिक स्थिति ठीक नहीं था, RPF पुलिस के मदद से परिजनों को सुप... स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व मंत्री .स्वर्गीय सुखदेव प्रसाद वर्मा जी 34 वींपुण्यतिथि के अवसर पर जिला प्र... सीतामढ़ी के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला संघ की मांगें को जिला प्रशासन पुरा करें: राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार किसान मंच का बैठक, होटल राजस्थान के सभागार मे जिला अध्यक्ष श्री सूर्य नारायण वर्मा के अध्यक्षत... नम आंखों से मां सरस्वती की दी गई विदाई बाल विद्या मंदिर में धूमधाम से मनाई गई सरस्वती पूजा इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा, 2025 का आयोजन स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित भारत लेनिन स्व. जगदेव बाबू की मनाई गई जयंती सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया रविराज विजेता मानव कुमार बने उपविजेता कैबिनेट से खगड़िया में मेडिकल कॉलेज को मंजूरी, जदयू ने जताया हर्ष कुश्ती मनोरंजन ही नहीं बल्कि स्वस्थ संस्कृति का संबल है: रणवीर यादव अम्बेडकर भवन का घेराबंदी और सौन्दर्यकरण हो:शास्त्री 6 फ़रवरी को भारतीय नाई समाज द्वारा दिया जाएगा दोषियो की गिरफ्तारी के लिए धरना

सरस्वती शिशु मंदिर के परांगन में जिला टोली के गठन हेतु एक बैठक

जगदूत न्यूज जहानाबाद नेटवर्क


स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर साहू धर्मशाला के प्रांगण में जिला टोली के गठन हेतु एक बैठक की गई ।बैठक में 9 सदस्य उपस्थित हुए। गया विभाग के विभाग निरीक्षक माननीय ब्रह्म देव प्रसाद जी ने विद्या भारती के कार्यों को और स्थानीय स्तर पर जिला में चल रहे सरस्वती शिशु मंदिर के विकास के लिए जिला टोली की आवश्यकता पर बल दिया और बताया कि समाज में अनेक प्रकार के कार्य चल रहे हैं उसमें हम पीछे ना रहे हमारा विद्यालय सशक्त हो ,समाज का केंद्र बिंदु बने और दुनिया के दौड़ में भी पीछे ना हो इसलिए जिला टोली का काम विद्यालय के विकास, एवम संवर्धन में विद्यालय के उत्थान की दृष्टि से जिले में चल रहे विद्यालय में प्रवास की दृष्टि से आवश्यकता है।तदुपरांत तृतीय वर्ष प्रशिक्षित संघ के मंजे हुए कार्यकर्ता पूर्व में प्रचारक रह चुके श्री मुकेश भारद्वाज जी को जिला संयोजक एवं हुलासगंज सरस्वती विद्या मंदिर के कोषाध्यक्ष एवं सरस्वती विद्या मंदिर के पूर्व अभिभावक श्री शंभू कुमार जी को सहसंयोजक के रूप में दायित्व दिया गया और इसमें 9 सदस्य और रहेंगे जो की जिला टीम के सहयोगी के रूप में कार्य करेंगे। अंत में श्री मुकेश भारद्वाज जी के द्वारा भी कार्य की दृष्टि से कई बातें बताई गई । विद्यालय का अपना भूमि और भवन हो इस दृष्टि से भी विचार किया और सभी ने विद्यालय के लिए जमीन कैसे उपलब्ध हो इसके लिए अपने-अपने स्तर से कार्य करने पर भी बल दिया ।विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री राजेश कुमार जी ने सभी को आभार व्यक्त करते हुए उन्हें विद्यालय के विकास में अपने महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए आग्रह किया ।इसके तुरंत बाद विद्यालय के आचार्य के साथ विभाग के विभाग निरीक्षक श्री ब्रह्मदेव प्रसाद जी ने बैठक की जिसमें अनेक प्रकार के विद्या भारती के द्वारा चल रहे गतिविधियों का वर्णन किया। विद्यालय के विकास में आचार्य की भूमिका पर बातें रखीऔर कई प्रकार के विद्यालय से संबंधित निर्देश भी उनके द्वारा दिया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने आचार्य को धन्यवाद ज्ञापित किया और शांति मंत्र के साथ बैठक का समापन किया गया।


Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


रिपोर्टर की अन्य खबरें


नई खबरें