जगदूत न्यूज जहानाबाद नेटवर्क
से सम्मानित हुआ। सही नीयत श्रेष्ठ सर्जरी के संकल्प पे खरे उतरने के लिये नीवा हॉस्पिटल के लिये मुझे यह सम्मान दिया गया है। मालूम हो कि नीवा हॉस्पिटल में 5 महीने के शुरुआती दिनों में ही 50 से ज्यादा सर्जरी सफलता पूर्वक हो चुके हैँ।
उत्कृष्ट और सही नीयत के सर्जरी को पहचान दिलाने की कोशिश के लिये पुरे दैनिक जागरण परिवार को हार्दिक आभार ।