जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया निरीक्षक प्रभारी अरविन्द कुमार राम रेसुब पोस्ट खगड़िया द्वारा एक नाबालिक लड़का को बिना माता-पिता के अकेले खगड़िया स्टेशन प्लेटफार्म संख्या- 02&03 के पश्चिमी छोर पर संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पाया गया । बच्चे से पूछ ताछ करने पर उसने अपना नाम व् पता- मोहम्मद फैजान, उम्र- 09 वर्ष, पिता- मोहम्मद जियाउद्दीन, माता- मोसर्रत, घर- कुतुबपुर, वार्ड नंबर- मालूम नहीं, थाना- मुफसिल, जिला- खगड़िया बताया ।आगे पूछने पर बताया कि मै अपने अब्बा को खोजने के लिए स्टेशन आया था । तत्पश्चात उक्त लड़का को रेसुब पोस्ट खगड़िया लाया गया तथा 1098 पर आप चाईल्ड हेल्प लाईन को सूचित किया गया । चाईल्ड हेल्प लाईन खगड़िया के सदस्य पोस्ट आये, जिन्हें बरामद उक्त नाबालिक बच्चा को बाल देख रेख एवं संरक्षण गृह में रखने हेतु आवश्यक कारवाई के लिए सुपुर्द कर दिया गया है।