*आपरेशन “नन्हे फ़रिश्ते *
जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया निरीक्षक प्रभारी अरविन्द कुमार राम रेसुब पोस्ट खगड़िया द्वारा एक नाबालिक लड़का को बिना माता-पिता के अकेले खगड़िया रेक पॉइंट पर झाड़ू लगा कर मकई बटोरते हुए पाया गया । बच्चे से पूछ ताछ करने पर उसने अपना नाम व् पता- आदित्य कुमार, 10 वर्ष, पिता- पशुपति मलाह, माता- अनजानी देवी, घर- भगत टोला, वार्ड नंबर- मालूम नहीं, थाना- नगर, जिला- खगड़िया बताया । आगे पूछने पर बताया कि मेरे पिता दिल्ली में मजदूरी करते है तथा मा कोठिया गाँव में फुल वितरण करती है । मै चार भाई हूँ , मुझे घर में पर्याप्त भोजन नहीं मिलता है, इसलिए मै खगड़िया रेक पॉइंट पर लोडिंग-अनलोडिंग के दौरान गिरे हुए अनाज को झाड़ू से बटोर कर बाबा स्थान में किराना दुकान पर बेच कर कुरकुरे खाते है । तत्पश्चात उक्त लड़का को रेसुब पोस्ट खगड़िया लाया गया तथा 1098 पर चाईल्ड हेल्प लाईन को सूचित किया गया । चाईल्ड हेल्प लाईन खगड़िया के सदस्य पोस्ट आये , जिन्हें बरामद उक्त नाबालिक बच्चा को बाल देख रेख एवं संरक्षण गृह में रखने हेतु आवश्यक कारवाई के लिए सुपुर्द कर दिया गया है।
खगड़िया आरपीएफ ने एक संदिध हालत में देख कर उसे चाइल्ड हेल्पलाइन भेजा गया
सम्बंधित खबरें
नई खबरें