जगदूत न्यूज जहानाबाद नेटवर्क
जिले के मानस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल दक्षिणी के परिसर में समर कैंप कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका विधिबत उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने किया अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने कहा कि ग्रीष्म कालीन शिविर एक संरक्षित और सकारात्मक सेटिंग के माध्यम से बच्चों में आत्मविश्वास, स्वतंत्रता,सामाजिक कौशल को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। कौशल निर्माण कार्यक्रमों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ यह शिविर आउटडोर शिक्षा और प्राकृति साहसिक कार्य के लिए स्वर्ग है।
इस अवसर पर स्कूल के निदेशक श्री निशांत रंजन ने कहा कि समर कैंप की गतिविधियां बच्चों को नए दोस्त बनाने और स्थाई रिश्ते बनाने का अवसर प्रदान करती है । टीमवर्क और सहयोग के माध्यम से बच्चे सजग सहानुभूति और संघर्ष समाधान जैसे मूल्यवान सामाजिक कौशल सीखते हैं। यह शिविर बच्चों को नए कौशल विकसित करने और उनके जुनून की खोज करने के लिए मददगार साबित होता है। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य डॉक्टर संजय कुमार सिन्हा ने कहा की समर कैंप बच्चों को प्राकृतिक दुविधा के साथ गहरा रिश्ता बनाते हुए खुद को तलाशने और खोजबीन का एक अनूठा अवसर प्रदान करता है । मेरा लक्ष्य है यह है कि स्कूल के बच्चों में आत्मअनुशासन, लचीलापन और टीम नेतृत्व की भावना का विकास हो । इस अवसर पर उन्होंने कहा की शिविर 20 मई से शुरू होकर 26 मई को समाप्त होगा। जहां शिविर में भाग लेने वाले स्कूल के बच्चों को हॉर्स राइडिंग, थिएटर शिक्षा, कराटे, संगीत, ड्रामा, पेंटिंग, फोटोग्राफी, खेलकूद प्रतियोगिता,भाषण प्रतियोगिता आदि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके लिए बिहार राज्य एवं झारखंड राज्य के समर शिविर विशेषज्ञों को आमंत्रित किए गए हैं। जिन विशेषज्ञों को बुलाया गया है वे कराटे के क्षेत्र में सौरव एवं नीरज, कबड्डी के क्षेत्र में गोपाल सिंह, हॉर्स राइडिंग के क्षेत्र में गोपाल कुमार, आर्ट एवं क्राफ्ट के क्षेत्र में शिखा कुमारी स्वर्ण पदक प्राप्त, कुमार उदय सिंह फोक डांस के लिए, ड्रामा क्षेत्र में सत्यम कुमार सिंह, और सौरव सफारी, संगीत क्षेत्र में मोहम्मद जानी, कैरेक्टर एजुकेशन क्षेत्र में शैलेंद्र कुमार, एवं बाल पेंटिंग क्षेत्र में नूतन सिंह पहुंच चुके हैं कैंप में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को एक दिन 23/5/ 2024 को संपतचक स्थित वाटर पार्क पटना पटना भी जाना है। इस कार्यक्रम में जिले के अन्य स्कूल के भी छात्र-छात्राएं भी भाग लिए हैं। इस अवसर पर स्कूल के मैनेजर रणधीर कुमार ,मृत्युंजय कुमार राकेश कुमार राजीव कुमार अनुराग कुमार, योगेंद्र कुमार, अमित कुमार, पंकज कुमार संजय, कुमार पांडे, शिवनाथ कुमार, संजीव कुमार, अमरीश कुमार, राजेश कुमार, रामप्रवेश प्रसाद, उज्जवल कुमार मंजू सिंह, राखी कुमारी, प्रियंका कुमारी आदि भी सहयोग के लिए प्रतिबद्ध हैं।