जगदूत न्यूज जहानाबाद नेटवर्क
217-घोषी विधानसभा क्षत्रे में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए काको प्रखंड में कायनात इंटरनेशन स्कूल, काको के छात्रों द्वारा संध्या में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर रंगोली तैयार किया गया तथा उसपर दीप प्रज्जवलित किया गया। विद्यालय के प्रचार्य द्वारा छात्रों को अपने-अपने माता-पिता एवं अन्य अभिभावकगणों को मतदान प्रक्रिम मंे शामिल होने के लिए शपथ दिलाया गया। वहीं 217-घोषी विधानसभा क्षेत्र में ही सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, केन्द्रीय संचार ब्यूरो, पटना द्वारा घोषी प्रखंड कार्यालय परिसर मंे प्रखंड विकास पदाधिकारी, घोषी श्रीमती सरिता कुमारी के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता अभियान, संगोष्ठी, प्रश्नोत्तरी, नुक्कड़-नाटक का आयोजन किया गया और प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में उत्कृष्ठ मतदाता को सही जबाब देने के लिए पुरस्कृत किया गया, जिसमें जिले के निर्वाचन आईकाॅन श्री अमित कुमार एवं श्री अजीत कुमार (पी.डब्लू.डी.) शामिल हुए। साथ हीं प्रखंड विकास पदाधिकारी, घोषी द्वारा मतदाताओं से मतदान करने के लिए अपील किया गया। 217-घोषी विधानसभा क्षेत्र के मोदनगंज प्रखंड के कई आँगनबाड़ी सेविका/सहायिका द्वारा मतदाता जागरूकता संगोष्ठी आयोजित कर रंगोली बनाया गया। साथ हीं मतदान केन्द्र संख्या- 82 एवं 94 में भी डोर-टू-डोर अभियान चला कर मतदाताओं को जागरूक किया गया।
218-मखदुमपुर विधान सभा क्षेत्र के कम मतदान प्रतिशत वाले मतदान केन्द्र संख्या 93 में आई.सी.डी.एस. के आँगनबाड़ी सेविका/सहायिका द्वारा डोर-टू-डोर अभियान चलाकर मतदाताओं जागरूक किया गया। मखदुमपुर प्रखंड के भैख पंचायत अंतर्गत लोदीपुर गाॅव में जीविका दीदियों द्वारा प्रभातफेरी निकाला गया। साथ हीं डोर-टू-डोर अभियान चला कर 01 जून को लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने का अपील किया गया।