जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया पीएफ नंबर02 पर समय 13/18 बजे आई थी , गाड़ी के खुलने के बाद एक व्यक्ति चलती गाड़ी पर चढ़ने का प्रयास किया, जिसमें उसका पैर फिसल कर गाड़ी और प्लेटफार्म के बीच में गिर गया । गाड़ी पास होने के बाद ऑन ड्यूटी आरपीएफ स्टाफ सुमन कुमार पासवान तथा अन्य यात्रियों के मदद से उन्हें बाहर निकल गया तो देखा गया कि वह बाल बाल बचे हुए थे । उन्हें हल्की-फुल्की चोटे आई थी । निरीक्षक प्रभारी अरविंद कुमार राम के निर्देश पर घायल व्यक्ति को प्राथमिक इलाज हेतु आरक्षि सुमन कुमार पासवान द्वारा सदर अस्पताल खगड़िया ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार किया गया और डॉक्टर साहब के आदेश अनुसार उन्हें वहां से आरपीएफ पोस्ट खगड़िया लाया गया आरपीएफ पोस्ट खगड़िया आने के उपरांत उन्होंने अपनी स्वेच्छा से कहा कि मैं अपने मौसी के यहां मानसी जा रहा हूं । मुझे कोई दिक्कत नहीं है । उक्त यात्री के पास एक यात्रा टिकट नंबर ARA 77143315 था जो की खगड़िया से मानसी यात्रा करने के लिए वह खगड़िया स्टेशन आए थे । नाम पता पूछने पर गंगा चंद्र झा ,उम्र- 44 वर्ष, पिता- स्वर्गीय श्री पुनिया नंद झा, घर -नाथपुर, वार्ड नंबर- 9 ,थाना- नरपतगंज जिला अररिया बताया । आरपीएफ खगड़िया के इस त्वरित कार्रवाई से पिडीत यात्री काफी प्रसन्नता जताई तथा आरपीएफ खगड़िया को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया।
⚡
ट्रेन से गिरकर यात्री हुआ घायल, आरपीएफ ने सदर अस्पताल में इलाज करवाया
सम्बंधित खबरें
नई खबरें