25 C
Khagaria
Monday, March 17, 2025

भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की 33वें पुण्यतिथि जिला कांग्रेस कार्यालय खगड़िया में बलिदान दिवस के रूप में मनाया

जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की 33 वें पुण्यतिथि जिला कांग्रेस कार्यालय खगड़िया में बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया उक्त मौके पर खगड़िया कांग्रेस जिला अध्यक्ष कुमार भानु प्रताप उर्फ गुड्डू पासवान सहित काफी संख्या में कांग्रेसजनों ने स्वर्गीय राजीव गांधी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी एवं नमन किए। जिला अध्यक्ष गुड्डू पासवान ने कहा कि राजीव गांधी जी ने प्रधानमंत्री के रूप कई महत्वपूर्ण कार्य किए जिसमें टेक्नोलॉजी क्षेत्र में कंप्यूटर और कई अत्याधुनिक काम किए तथा आधुनिक भारत के निर्माण में इनका खास योगदान रहा। उन्होंने कहा की 18 वर्ष के युवाओं को वोट देने का अधिकार राजीव गांधी ने ही अपनी सरकार में दिया। राजीव गांधी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर स्पष्ट कहा की केंद्र सरकार विकास के मद में 100 रुपए भेजता है,तो जमीन पर 15 रुपए ही पहुंचता है, उन्होंने पंचायती राज व्यवस्था कानून पर जोर दिया और कहा की इससे इससे भ्रष्टाचार से निजात मिलेगी उक्त मौके पर खगड़िया जिला कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष एवं कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अखिलेश कुमार विद्यार्थी ने राजीव गांधी को मिस्टर क्लीन कहा,उन्होंने कहा कि केन्द्र की एनडीए सरकार अभी 400 पार की बात कर रहे हैं,जबकि राजीव
गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी पहले ही केंद्र में 400 से अधिक सीट जीतकर सरकार बना चुकी है। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं को राजीव गांधी जी से प्रेरणा लेने की जरूरत बताया जिन्होंने देश को विकास के पथ बहुत आगे बढ़ाया तथा देश की एकता और अखंडता के लिए अपना बलिदान दे दिए। कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रोo आनन्द कुमार, जयप्रकाश सिंह, जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार अधिवक्ता, कांग्रेस नेत्री शमा परवीन, जिला सचिव राजीव उर्फ गुड्डू, कांग्रेस एससी/एसटी जिला अध्यक्ष पप्पु कुमार पासवान,खगड़िया सदर प्रखंड अध्यक्ष मनोज चौधरी, नगर अध्यक्ष रौशन चंद्रवंशी, गोगरी प्रखंड अध्यक्ष रविन्द्र चौरसिया, कार्यालय मंत्री अवनी कुमार, कांग्रेस नेता सुनील झा, हामिद इकबाल, अशोक साह, फूलचंद्र यादव, अर्जुन यादव, गौतम साह आदि उपस्थित थे।

Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

रिपोर्टर की अन्य खबरें
नई खबरें