जगदूत न्यूज बेगुसराय से मोहम्मद नबी आलम कि रिपोर्ट बेगूसराय जिला अंतर्गत तेघडा प्रखण्ड के पिढौली पंचायत के स्व0 लक्ष्मी दास ठाकुरवाडी के प्रांगण में सात दिवसीय संगीतमय शिवपुराण देवी भागवत कथा के सातवें दिन मुख्य वक्ता कथा व्यास डा0 कैलाश जी महाराज ने संबोधित करते हुए कहा कि ब्रह्माजी के मानस पुत्र दक्ष प्रजापति के यज्ञ में दक्ष प्रजापति की पुत्री सती बगैर बुलाये जाने के उपरांत सती का अपमान और अपमान के कारण सती का उसी यज्ञ कुंड में कूद कर प्राण की आहूति की कथा सिखाती है कि किसी भी स्त्री को बगैर बुलाये पिता के यहां भी नहीं जाना चाहिए। मुख्य अतिथि मानवाधिकार संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक डा0 राजकुमार आजाद, विशिष्ट अतिथि श्रीमति पूनम आजाद ने अपने भजन ” डमरु बजाय मन मोह लियो रे गौडी के सजनमा ” गाकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। विशिष्ट अतिथिगण निर्मला देवी, आरगन पर वकील अकेला, नाल पर गोविंद कुमार, पैड पर विशाल कुमार अकेला, लक्ष्मण चौरसिया आदि उपस्थित हुए। कथा व्यास डा0 कैलाश जी महाराज ने सभी अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया ।