JNA.राजा वर्मा नेटवर्क डेस्क
पटना सुबे में लोक सभा चुनाव 2024 के सातवें चरण व अंतिम चरण का मतदान 01 जून को हो रहा है। प्रत्येक मतदाता चाहता है, अन्त भला तो सब भला। पटना साहिब संसदीय क्षेत्र के बांकीपुर विधान सभा क्षेत्र सहित सभी क्षेत्रों में मतदाता मतदान कर रहे हैं। वही मतदाताओं में उत्साह भी है। सरकारी अधिकारियों से लेकर आम नागरिक भी मतदान करने के प्रति काफ़ी सजग हैं। बिहार निर्वाचन विभाग के अपर निर्वाचन पदाधिकारी सह विशेष सचिव डॉ आलोक रंजन घोष, आईएएस ने अपनी पत्नी संग बांकीपुर विधान सभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र पर सुबह ही पहुंच कर अपने अपने मत का प्रयोग किया। डॉ आलोक रंजन घोष ने मतदान करने के बाद सेल्फी पॉइंट पर पत्नी संग फोटोग्राफी भी कराए। उन्होंने मतदाताओं को संदेश देते हुए कहा कि घर से निकलें, वोट करें, लोकतंत्र के महापर्व में जरुर हिस्सा लें, अपना कीमती वोट कर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और मतदान का प्रतिशत बढ़ाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। निर्वाचन आयोग आपकी सेवा में तत्पर है।jna के अनुसार
*पटना में राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ “राजद नेत्री” रोहिणी ने किया मतदान, “मतदाताओं” से ‘अधिक से अधिक’ संख्या में मतदान (वोटिंग) करने की अपील।