26 C
Khagaria
Monday, March 17, 2025

नीट में मानस इंटरनेशनल के छात्रों का जलवा

जगदूत न्यूज जहानाबाद नेटवर्क

*सारिका जिले के छात्रों के प्रेरणा स्रोत -डॉक्टर अरुण*

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट का रिजल्ट मंगलवार को जारी किया है जहां मानस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल दक्षिणी घोसी रोड जहानाबाद के छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नीट में उत्तीर्ण कर जिले में प्रतिभा का डंका बजाया है। नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले स्कूल के छात्र-छात्राओं में सारिका कुमारी पिता – आशुतोष कुमार रोल नंबर -3905010597 ने 705/720 मार्क्स एवं AIR -1318 प्राप्त किया है। प्रियंका कुमारी पिता- शिव शंकर प्रसाद रोल नंबर -1521010572 ने 664/720 मार्क्स एवं AIR- 18815 प्राप्त किए हैं। मोहम्मद जीशान समन पिता – मोहम्मद हसीबुल रहमान ने 665/720 मार्क्स एवं AIR -18019 प्राप्त किए हैं। हिमांशु रंजन पिता-संजीव कुमार 650/720 मार्क्स AIR-30000 प्राप्त किए हैं।
इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष डॉक्टर अरुण कुमार सिंह ने स्कूल के छात्र- छात्रों को नीट परीक्षा में उत्कृष्ट सफलता के लिए बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किए हैं। उन्होंने कहा कि स्कूल की छात्रा सारिका कुमारी 720 में 705 अंक लाया जो जिले के छात्र- छात्राओं के प्रेरणा स्रोत हैं‌। इस अवसर पर स्कूल के निर्देशक निशांत रंजन ने कहा कि हम प्रतिभावान चुनते नहीं है निर्माण करते हैं जिसका प्रतिफल नीट का परीक्षा परिणाम है। जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं ने जिले में प्रचम लहराया है। इस अवसर पर उन्होंने शुभकामना देते हुए छात्रों के मेहनत का प्रतिफल करार दिया है। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य डॉक्टर संजय कुमार, मैनेजर रणधीर कुमार, मृत्युंजय कुमार, शिक्षक राकेश कुमार ,राजीव कुमार, योगेंद्र कुमार, रामप्रवेश प्रसाद, अमित कुमार,अनुराग कुमार उज्जवल कुमार, संजय पांडे, शिवनाथ कुमार, राजेश कुमार, पंकज कुमार, अक्षय सिंह आदि ने शुभकामना व्यक्त किये।

Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

रिपोर्टर की अन्य खबरें
नई खबरें