26 C
Khagaria
Monday, March 17, 2025

जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय ने जिले के कई महत्वपूर्ण तटबंधों का किया निरीक्षण। संभावित बाढ़ के मद्देनजर अलर्ट मोड में रहने का दिया निर्देश

जगदूत न्यूज सीतामढ़ी से संपादक अरुण कुमार वर्मा कि रिपोर्ट सीतामढ़ी जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय ने वरीय अधिकारियों एवं तकनीकी विभाग के अधिकारियो के साथ बेलसंड अनुमंडल अंतर्गत कंसार बाँध एवं रुन्नीसैदपुर प्रखंड अंतर्गत खरका बाँध(बागमती नदी) तटबंध का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में कार्यपालक अभियंता बागमती प्रमंडल रुन्नीसैदपुर से बांध की स्थिति के सम्बन्ध में जानकारी ली एवं उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि संभावित रेन कट स्थानों पर मरम्मती का कार्य जल्द से जल्द पूरा करें। उन्होंने स्थानीय लोगों से बात कर पिछले बार आई बाढ़ का फीडबैक लिया साथ ही इस बार पानी आने पर नदी किनारे नहीं जाने की अपील भी की। उन्होंने कार्यपालक अभियंता बागमती प्रमंडल को निर्देशित किया कि आसूचना तंत्र को मजबूत बनाएं। साथ ही तटबंधों पर चिन्हित संवेदनशील स्थलों पर सतत निगरानी रखते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जाय।कार्यपालक अभियंता बागमती प्रमंडल ने बताया कि इसके अतिरिक्त बाढ़ तटबंध के विभिन्न आक्रमय स्थलों पर बाढ़ निरोधक सामग्रियों का समुचित भंडारण करने की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। कहा की बागमती के तटबंधों पर सतत नजर रखी जा रही है। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी बांधो पर भारी मात्रा में जियो बैग, सेंड बैग (बालू-मिट्टी) की व्यवस्था की जाए इसको लेकर निर्देश दिया गया । मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को तटबंध मरम्मती कार्य का प्रतिदिन निरीक्षण करने को निर्देश दिया। इस आशय का निर्देश संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को भी दिए गए। उन्होंने निर्देश दिया कि तकनीकी विभागों के अभियंता संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी के साथ समन्वय बनाकर कारण करेंगे। उक्त निरीक्षण में कार्यपालक अभियंता बागमती प्रमंडल, अनुमंडल पदाधिकारी बेलसंड, कार्यपालक अभियंता बागमती प्रमंडल रुन्नीसैदपुर, डीपीआरओ कमल सिंह, स्थानीय बीडीओ और सीओ मौजूद थे।

Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

रिपोर्टर की अन्य खबरें
नई खबरें