जगदूत न्यूज पटना बिहार से सनोबर खान कि रिपोर्ट वैज्ञानिकों के धरती से चंद्रमा के सतह पर जाने से संबंधित कहानी पर आधारित थ्री डी फिल्म- ” फ्लाई मी टू द मून ” का उद्घाटन विधायक नितिन नवीन तथा परियोजना समन्वयक, अमिताभ , श्रीकृष्ण विज्ञान केन्द्र , पटना के द्वारा किया गया। परियोजना समन्वयक , अमिताभ ने बताया कि 16 मिनट की इस फिल्म में 3डी इफेक्ट काफी अच्छे हैं। और इसकी कहानी कुछ वैज्ञानिक धरती से चंद्रमा के सतह पर कैसे गये , दिखाए गये हैं। इसका ऑडियो इफेक्ट 5.1 चैनल डिजिटल डॉलवी पर आधारित है। विज्ञान केन्द्र में इस नई फिल्म के 4 शो प्रतिदिन दिखायें जा रहे हैं । इस शो को देखने के लिए प्रति व्यक्ति टिकट दर ₹ 35 तथा 20 से अधिक के समूह में आने वाले विद्यालयी बच्चों का टिकट दर ₹15 है।.दर्शकों की संख्या अधिक रहने पर इसकी शो की संख्याओं को बढ़ा दिया जा सकता है। इस उद्घाटन समारोह में साइंस फॉर सोसाईटी के अध्यक्ष अरूण कुमार, सतीश रंजन, पूर्व शिक्षा पदाधिकारी, श्रीकृष्ण विज्ञान केन्द्र, प्रेम यूथ फाउन्डेशन के अध्यक्ष प्रेम जी , विश्वनाथ गुप्ता, शिक्षा पदाधिकारी, श्रीकृष्ण विज्ञान केन्द्र , वरिष्ठ कवि, लेखक , समीक्षक व पत्रकार डा.बिन्देश्वर प्रसाद गुप्ता, कई विद्यालय के शिक्षक आदि उपस्थित थें। फिल्म के समापन के बाद मुख्य अतिथि नितीन नवीन जी तथा दर्शकों के द्वारा 3डी फिल्म की प्रशंसा की गई तथा कहा गया कि स्कूल के जो बच्चे आते हैं, वे 3 डी शिक्षाप्रद लघु फिल्मों को देखकर काफी लाभान्वित होंगे। आज के फिल्म प्रदर्शन में कुल 75 लोगों ने भाग लेकर को सफल बनाया।- डा . बिन्देश्वर प्रसाद गुप्ता