42.3 C
Khagaria
Tuesday, April 22, 2025

रहीमपुर मथार के चन्दन पत्रकारिता मास्टर डिग्री प्राप्त कर बढ़ाया खगड़िया का मान: शास्त्री

*चन्दन को बधाई देने वालों का लगा तांता*

जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया सदर प्रखण्ड के रहीमपुर दक्षिणी पंचायत अंतर्गत मथार निवासी व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी पूर्व सरपंच शिवनन्दन प्रसाद यादव के पौत्र एवं खगड़िया विधानसभा भाजपा संयोजक पूर्व जिला पार्षद् कृष्ण कुमार यादव अधिवक्ता उर्फ मुन्ना भाई के ज्येष्ठ पुत्र ईं0 चन्दन कुमार ने शनिवार को चण्डीगढ़ विश्वविद्यालय, पंजाब से पत्रकारिता मास्टर डिग्री प्राप्त कर खगड़िया जैसे पिछड़ा जिला का मान बढ़ाया है।उक्त बातें जदयू के जिला प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कही।

उन्होंने बताया कि रहीमपुर मथार के लाल चन्दन कुमार के मास्टर ऑफ आर्ट- जनर्लिज्म एण्ड मास कम्यूनिकेशन से पत्रकारिता मास्टर डिग्री मिलने पर रहीमपुर तीनों पंचायत के लोगों में हर्ष का लहर दौड़ पड़ी है।उन्होंने बताया कि चन्दन कुमार जो डिग्री हासिल किये हैं उसके मुताबिक वे अपने संबंधित कर्त्तव्यों का निर्वह्न निष्ठा पूर्वक करते रहेंगे।
इधर चन्दन कुमार को पत्रकारिता मास्टर डिग्री मिलने पर आचार्य राकेश पासवान शास्त्री के अलावे समाजी प्रफुल्ल चन्द्र घोष,रहीमपुर मध्य के मुखिया कृष्ण कुमार ठाकुर,रहीमपुर उत्तरी के मुखिया निरंजन चौधरी,रहीमपुर मध्य पैक्स अध्यक्ष सह पुर्व मुखिया संजय यादव ,व्यवसायिक पप्पू चौधरी ,रहीमपुर दक्षिणी की मुखिया सोनी देवी,राजद नेता मौसम कुमार गोलू,पूर्व सैनिक गीता प्रसाद यादव,भाजपा के रंजन कुमार, शिक्षक जीवन शर्मा, किसान सलाहकार अंकेश कुमार,रघुवंश कुमार यादव ,एवं पूर्व सैनिक संजय यादव आदि रहीमपुर वासियों ने उन्हें बधाई एवं उज्वल भविष्य के लिए अनंत शुभकामनाएं दिया है।

Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

रिपोर्टर की अन्य खबरें
नई खबरें