जगदूत न्यूज बेगुसराय से मोहम्मद नबी आलम कि रिपोर्ट बेगूसराय शनिवार को बेगूसराय जिला अंर्तगत बरौनी प्रखण्ड के रचियाही, नया टोला स्थित कबीर मठ के प्रांगण मे दो दिवसीय बेगूसराय जिला कबीर पंथ संत सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता कबीर पंथ के जिलाध्यक्ष महंथ रामबहादुर दास ने किया। मुख्य अतिथि विश्व कबीर दिव्य ज्योति संस्थान के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक डा0 राजकुमार आजाद ने संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक गुरु से शिक्षित व्यक्ति एस पी, कलक्टर बनकर माता पिता को वृद्धाश्रम में पंहुचाकर मंदिर मंदिर भगवान को खोजता है । लेकिन अध्यात्मिक गुरु से दीक्षित व्यक्ति गरीबी में जीवन गुजर करते हुए अपने माता पिता में ही भगवान को ढूंढ लेता है । मुख्य वक्ता राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमति पूनम आजाद ने अपने भजन ” गुरु दीहलन अमृत के जडिया” गाकर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। विशिष्ट अतिथिगण गायक उपेंद्र दास, शंभू दास, जवाहर दास, अर्जुन दास, राजेन्द्र दास, अरुण दास, कपिल दास, सीताराम दास, प्रकाश दास, महेन्द्र दास, राजेश दास, पवन दास, दिनेश दास,रामरेखा दास, राम बालक दास आदि संतों महंथो ने अपने प्रवचन और भजन से अध्यात्मिक माहौल उत्पन्न कर दिया। आयोजक महंथ हरेराम दास ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्पों की माला पहनाकर तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।