जगदूत न्यूज जहानाबाद नेटवर्क
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास ने JEE एडवांस्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें मानस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की छात्रा खुशी शर्मा ने JEE एडवांस्ड के रिजल्ट में प्रतिभा का परचम लहरायी है। इनका JEE Roll No. 242082265 और इन्होंने रिजल्ट में Gen EWS Rank 2942 एवं कुल अंक 119 प्राप्त की है। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि खुशी शर्मा शुरुआती कक्षा से ही पढ़ने में मेहनती एवं कुसाग्र बुद्धि की थी। इनका लक्ष्य ही था पढ़ लिखकर आईआईटियन बनना जिसे कर दिखाई। सचमुच में खुशी जिले के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत है। इस अफसर पर उन्होंने इनके उज्जवल भविष्य की कामना किये। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक श्री निशांत रंजन ने कहा कि विद्यार्थियों को सपना अवश्य देखना चाहिए। जो सपना नहीं देखते हैं एक तरह का पाप ही माना जाएगा। जिसका उदाहरण खुशी है उन्होंने आईआईटियन बनने का सपना देखी जिसे पूरा की हम इनके सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हैं और भविष्य में उसे और अच्छा करने का शुभकामना देते हैं। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य डॉक्टर संजय कुमार सिन्हा, रणधीर कुमार, मृत्युंजय कुमार, योगेंद्र कुमार, राकेश कुमार, राजीव कुमार, अनुराग कुमार, अमित कुमार, अभिषेक कुमार, उज्जवल कुमार, रामप्रवेश शर्मा, संजय पांडे, शिवनाथ कुमार, पंकज कुमार, राजेश कुमार, अक्षय सिंह,अमरीश कुमार, आदि ने भी शुभकामना व्यक्त किये।