14.3 C
Khagaria
Monday, January 20, 2025
विभिन्न तकनीकी विभागों द्वारा क्रियान्वित की जानेवाली विकासात्मक योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा... बाल श्रम उन्मूलन के लिए चलाये अभियान रेल पुलिस के द्वारा महिला बोगी को चिन्हित कर आरक्षित किया दो कुख्यात अपराधी को हथियार व जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार पंचायत एवं प्रखंड कार्यालय में भी मनेगी कर्पूरी जयंती: बबलू मंडल आशा कार्यकर्ता को संगठित होकर जिला सम्मेलन को सफल बनाने हेतु जुटने को कहा, जाने हम पार्टी के महासम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब। गैर मंजरुआ खास भूमि जब सरकार रैयाति मानती है है तो जिला प्रशासन लगान काटने पर कैसे रोक लगा दिया है-क... प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम से आमलोगों का आत्मविश्वास बढ़ा है, आलोक कुमार विद्यार्थी बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ के बैनर तले 2 मार्च 2025 को पटना में महा पंचायत का आयोजन सीए अनुज कुमार मैत्री कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का आज उद्धाटन मैच आयोजित किया कानू विकास संघ के तत्वावधान में बेगूसराय जिला कार्यकर्ता सम्मेलन सह दही चूडा भोज का आयोजन किया बलहा में आज तीसरा दिन जॉब कार्ड बनाने को लेकर लगा शिविर 22 वां बनारसी प्रसाद मेमोरियल अंतरजिला एक दिवसीय निशुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन स्वर्गीय यदुनंदन यादव जी के श्राद्धकर्म में यातायात पुलिस के द्वारा हेलमेट एवं सीट बेल्ट चेकिंग अभियान पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा में याद किए गए समाहरणालय के पूर्व कार्यालय अधीक्षक स्वo कमलेश्वरी बाबू पशुपालन पदाधिकारी द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी जगदूत हिन्दी समाचार पत्र के पत्रकार अजय वर्मा प्रतिष्ठित व्यक्ति -जिला जज, जमुई

खुशी जिले के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत – डॉक्टर अरुण

जगदूत न्यूज जहानाबाद नेटवर्क 


भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास ने JEE एडवांस्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें मानस इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल की छात्रा खुशी शर्मा ने JEE एडवांस्ड के रिजल्ट में प्रतिभा का परचम लहरायी है। इनका JEE Roll No. 242082265 और इन्होंने रिजल्ट में Gen EWS Rank 2942 एवं कुल अंक 119 प्राप्त की है। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि खुशी शर्मा शुरुआती कक्षा से ही पढ़ने में मेहनती एवं कुसाग्र बुद्धि की थी। इनका लक्ष्य ही था पढ़ लिखकर आईआईटियन बनना जिसे कर दिखाई। सचमुच में खुशी जिले के विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत है। इस अफसर पर उन्होंने इनके उज्जवल भविष्य की कामना किये। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक श्री निशांत रंजन ने कहा कि विद्यार्थियों को सपना अवश्य देखना चाहिए। जो सपना नहीं देखते हैं एक तरह का पाप ही माना जाएगा। जिसका उदाहरण खुशी है उन्होंने आईआईटियन बनने का सपना देखी जिसे पूरा की हम इनके सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हैं और भविष्य में उसे और अच्छा करने का शुभकामना देते हैं। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य डॉक्टर संजय कुमार सिन्हा, रणधीर कुमार, मृत्युंजय कुमार, योगेंद्र कुमार, राकेश कुमार, राजीव कुमार, अनुराग कुमार, अमित कुमार, अभिषेक कुमार, उज्जवल कुमार, रामप्रवेश शर्मा, संजय पांडे, शिवनाथ कुमार, पंकज कुमार, राजेश कुमार, अक्षय सिंह,अमरीश कुमार, आदि ने भी शुभकामना व्यक्त किये।


Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


रिपोर्टर की अन्य खबरें



नई खबरें