जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया आरपीएफ सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर सिंह को समय करीब 09:00 बजे गुप्त सूत्रों से जानकारी मिला कि गाडी संख्या- 15946 अप मुंबई -LTT एक्सप्रेस के S-7 बोगी में पश्चिमी बाथरूम के पास एक झोले में भारी मात्रा में शराब छुपाकर ले जाया जा रहा है । उक्त सुचना पर तुरंत निरीक्षक प्रभारी अरविन्द कुमार राम को सुचना से अवगत कराया तथा सुचना का सत्यापन हेतु निरीक्षक प्रभारी के निर्देशनुसार सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर सिंह ,आरक्षी विकाश कुमार चौधरी ,आरक्षी सज्जन कुमार तथा सीआईबी/ रेसुब/ गडहरा के सहायक उप निरीक्षक अरविन्द कुमार यादव उक्त गाडी के समय करीब 09:16 बजे खगड़िया प्लेटफार्म संख्या- 01 पर आगमन पर गाडी के S-7 कोच को चेक किया गया तो कोच के पश्चिमी बाथरूम के पास पड़ा एक प्लास्टिक के बड़ा बोरा के अन्दर में रखा , तीन प्लास्टिक के अलग अलग झोले में शराब कि बोतले दिखाई दिया ।
कोच में मौजूद यात्रियों से उक्त बोरा के बारे में पूछने पर कोई भी यात्री अपना होना नहीं बताया | उक्त गाडी खगड़िया से समय करीब 09:25 बजे खुलने लगी, तो सभी बरामद तीनो झोला को खगड़िया प्लेटफर्म संख्या- 1 पर उतरा गया तथा तलाशी नियमो का विधिवत पालन करते हुए उक्त बरामद सभी तीनो झोला कि तलाशी लिया गया तो – तीनो झोले के अन्दर में रखा 12X03 = कुल 36 बोतल, ऑफिसर चॉइस डीलक्स व्हिस्की ,प्रत्येक 750 ml, प्रत्येक का मूल्य 322/- रुपया, बरामद हुआ | कुल बरामद शराब कि मात्र – 27 लीटर तथा बरामद शराब का कीमत – 11,592/- रुपया है चूँकि बिहार राज्य अंतर्गत पूर्ण शराब बंदी कानून लागु है एवं शराब परिवहन करना एक संज्ञेय अपराध है I इसलिए विधिवत तलाशी सह जप्ती सूचि बनाकर बरामद सभी शराब को जप्त किया । अतएव मौके से बरामद शराब, एवं तैयार कागजात के साथ अग्रिम कानूनी करवाई हेतु जीआरपी खगड़िया को सुपुर्द किया गया है , जंहा मामला दर्ज कर करवाई कि जा रही है ।