जगदूत न्यूज़ एजेंसी/ पी मिश्र
लखीसराय।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर पुलिस ने इन हथियारों को जब्त किया है. मामले को लेकर सूर्यगढ़ा के अपर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के लिखित बयान पर सूर्यगढ़ा थाने में कांड संख्या 182/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है. जिसमें नंदपुर गांव के रामशरण सिंह के पुत्र अमरजीत कुमार को नामजद किया गया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक हथियार अमरजीत कुमार के बथान के पास झाड़ी से बरामद हुआ. जिसे प्लास्टिक बोरे में बंद कर रखा गया था। पुलिस के मुताबिक आरोपी फरार है. बता दें कि आपसी वर्चस्व को लेकर नंदपुर गांव में अक्सर गोलीबारी होती रही है, लेकिन हाल के दिनों में आपराधिक घटनाओं में अप्रत्याशित कमी आयी है. इस संबंध में सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष भगवान राम ने बताया कि पुलिस ने नंदपुर गांव से हथियार एवं कारतूस बरामद किया है. मामले में अभी किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है. प्राथमिकी दर्ज किया गया है. जिसमें एक व्यक्ति को नामजद किया गया है. आरोपी फरार है। बता दें कि लखीसराय में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इस दौरान अपराधियों की धरपकड़ भी लगातार किए जा रहे है. नक्सलियों की भी गिरफ्तारी होती रही है. झाड़ी में छिपाकर हथियार रखने का क्या उद्देश्य रहा होगा. पुलिस इसकी भी जांच करेगी।
⚡
लखीसराय में अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई, झाड़ी से हथियार वरामद
सम्बंधित खबरें
नई खबरें