जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया, मानसी, शतरंज में माधव को दसवाँ और केशव को मीला बारहवाँ स्थान। अन्डर 17 राज्य स्तरीय चार दिवसीय चयन शतरंज प्रतियोगिता मोतिहारी में आज समपन्न हुई। ऑल बिहार शतरंज संघ के तत्वावधान में जिला पूर्वी चम्पारण शतरंज संघ के द्वारा आयोजित अन्डर 17 बालक, बालिका बिहार राज्य स्तरीय चार दिवसीय चयन शतरंज प्रतियोगिता में खगड़िया के अंतर्राष्ट्रीय रेटेड शतरंज खिलाड़ी केशव कुमार यशवन्त और माधव कुमार यशवन्त ने भाग लिया था। उक्त प्रतियोगिता में बिहार राज्य के विभिन्न जिलों से 65 खिलाड़ीयों में अपने खगड़िया के माधव कुमार यशवन्त ने दसवाँ स्थान व माधव के बड़े भाई केशव कुमार यशवन्त ने बारहवाँ स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि एस पी मेमोरियल हाॅस्पिटल के निदेशक एम डी डाॅ राकेश कुमार ने माधव को प्रमाणपत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। लोगों ने उक्त दोनों खिलाड़ियों को शुभकामना संदेश दिया है।
, शुभकामना संदेश देने बाले में केशव, माधव के किशनगंज के कोच कमल कर्मकार, नशा मुक्त भारत शतरंज अकादमी के संस्थापक सचिव प्रेम कुमार यशवन्त, अध्यक्ष अभय कुमार बिक्की, उपाध्यक्ष विवेक भगत, कोषाध्यक्ष अम्बुज कुमार पौद्दार, संयुक्त सचिव सजय कुमार अमित कुमार छोटु, सदस्य संजय जैसवाल, अनुज कुमार, छात्र सित्तिकंठ कुमार, अकृत राज, चिरंजीव कुमार सहित खेल प्रेमी ने बधाई संदेश दिया है।