25 C
Khagaria
Monday, March 17, 2025

बच्चों का देख-रेख और संरक्षण हम सभी की है प्राथमिकता-अभिराम त्रिवेदी

जगदूत न्यूज सीतामढ़ी से संपादक अरुण कुमार वर्मा कि रिपोर्ट सीतामढ़ी डुमरा कैलाशपूरी स्थित जिला बाल संरक्षण इकाई कार्यालय में बाल संरक्षण में कार्यरत सभी हितधारकों के कार्य समीक्षा -सह- समन्वय हेतु मासिक बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता वरीय उप समाहर्ता -सह- सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई अभिराम त्रिवेदी ने करते हुए बताया कि बच्चों का देख-रेख और संरक्षण हम सभी की प्राथमिकता है। समीक्षा बैठक के दौरान श्री त्रिवेदी ने बताये माननीय उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित आदेशों के अनुपालनार्थ एवं बाल संरक्षण को प्रभावी बनाना हम सभी का दायित्व है। भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में बाल संरक्षण को प्रभावी बनाने हेतु विशेष जागरूकता अभियान चलाई जाएगी। बैठक में परवरिश योजना, बाल संरक्षण समिति की बैठक सभी प्रखंड, पंचायत एवं वार्ड स्तरीय कराने, बाल श्रमिकों का फॉलो अप एवं पुनर्वास, चाइल्ड हेल्प लाइन के कार्यो, पंजी संधारण आदि मुद्दे पर चर्चा हुई। बैठक में डीपीओ आईसीडीएस -सह- अध्यक्ष सीडब्ल्यूसी के कंचन कुमारी गिरी, सदस्य सुनीता कुमारी, सीपीओ गोविंद राम, जेजेबी बोर्ड के सदस्य सुबोध राउत, एलपीओ अब्दुल रहीम, चाइल्ड हेल्प लाइन के समन्वयक बंदना कुमारी, कार्यालय कर्मी संजीव कुमार, धनंजय कुमार, मोनिक कुमारी, रूपम रानी सहित बाल संरक्षण के सभी कर्मी, प्रथम संस्था के जिला समन्वयक सुधीर कुमार, बिरेन्द्र कुमार, अदिति संस्था के मनीष कुमार, बीबीए के समन्वयक मुकुंद चौधरी, बाल गृह के प्रभारी अधीक्षक अभिषेक कुमार, विक्की, विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान के संतोष कुमार आदि शामिल रहे।

Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

रिपोर्टर की अन्य खबरें
नई खबरें