* ग्रामीणों ने उचित मुआवजा को लेकर किया सड़क जाम*
जगदूत न्यूज खगड़िया से कौशल कुमार का रिपोर्ट खगड़िया बखरी मुख्य मार्ग के रामनगर मठ के पास पूरब दिशा से पूरब दिशा से तेज गति में आ रहे स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल सड़क पार कर रही 55 वर्षीय महिला को मारा धक्का । ग्रामीणों की मदद से ग्रामीणों की मदद से मोटरसाइकिल को जप्त कर जख्मी महिला को इलाज के लिए जलगोड़ा के ट्रिपल ए हॉस्पिटल ले जा रहे थे रास्ते में ही जख्मी महिला ने दम तोड़ दिया । ग्रामीणों ने उक्त घटनास्थल को जामकर मुआवजे को लेकर किया सड़क जाम। घंटो सड़क जाम रहने के बाद गंगौर थाना प्रभारी लाल बिहारी यादव अपर थाना अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह के अथक प्रयास से जाम हटवा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेजा गया, वही पीड़ित परिवार को लाभगांव पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बाल्मिकी पासवान ने दाह संस्कार करने को लेकर दिए राशि।