जगदूत न्यूज पटना से रितेश वर्मा कि रिपोर्ट पटना अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पटेल नगर स्थित ऊर्जा पार्क में आज सुबह *बिहारी रनर फाउंडेशन* के तरफ से योग दिवस का आयोजन किया गया , जिसमें मानवी प्रदिप्ता एवं गोविंद पाण्डेय के द्वारा 21 प्रकार का योग कराया साथ ही हर योग के फायदे के बारे में विस्तृत रूप से बताया ओर समझाया भी गया जिस अवसर पर *बिहारी रनर फाउंडेशन* के संस्थापक चितरंजन ओझा जी के द्वारा योग के फायदे को बताया जिस अवसर पर रनर प्रफुल्ल कुमार, मानवी प्रदिप्ता ,अन्विता ,अनुराग ,गीतांजलि , वीना ,शुभम, अंजलि ,राजेश कुमार ,इंद्राणी, तनुजा, सृष्टि ,हसन ,संतोष कुमार एवं शशिकांत , पंकज कुमार गुप्ता आदि मुख्य रूप से योग करते दिखे ।
अंत में सभी रनरो द्वारा केक काटकर योग दिवस को सेलिब्रेट किया।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पटेल नगर स्थित ऊर्जा पार्क में आज सुबह बिहारी रनर फाउंडेशन के तरफ से योग दिवस का आयोजन किया
सम्बंधित खबरें
नई खबरें