42.3 C
Khagaria
Tuesday, April 22, 2025

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार जहानाबाद के तत्वाधान में आज पतंजलि योगाचार्यों कुमारी संगीता एवं नीरज कुमार के सानिध्य में योग कार्यक्रम का आयोजन

जगदूत न्यूज जहानाबाद नेटवर्क 

व्यवहार न्यायालय में किया गया । योगाचार्य द्वारा सरल एवं आसान तरीके से सभी उपस्थित न्यायिक पदाधिकारी व्यवहार न्यायालय के कर्मचारीयों ,पैनल अधिवक्ता, पारा विधिक स्वयंसेवक प्राधिकार कर्मी को
योगाभ्यास कराया गया एवं योग के महत्व पर विशेष जानकारी दी गई।ब्रजेश कुमार जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार जहानाबाद में योग के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा दुनिया को योग सिखाने का श्रेय भारत को ही जाता है क्योंकि भारत से योग का संबंध पुराना है। भारतीय संस्कृति और वेदों में योग एक प्रमुख अंग है। आज पूरी दुनिया योग के महत्व को समझ रहा है। इसका श्रेय केवल योग गुरु को जाता है। जिनके प्रयास से पूरी दुनिया में योग-मय हुआ है। योग चित्त को शांत करने व शरीर को रोग मुक्त करने वाला अचूक मंत्र कहा है। योग का सरल व आसन परिभाषा समझे तो जुड़ना, मिलन, युक्त होना, और एकत्र होना,कहा जा सकता है। वेदांत दर्शन के अनुसार जीवात्मा और परमात्मा को संपूर्ण रूप में मिलना ही योग है। संपूर्ण जीवन में योग ही ऐसा मार्ग है जिसके द्वारा पुरुष को बल ,बुद्धि , श्रेष्ठता, पौरुष एवं स्चचरित्रता ये पांच सर्वोत्तम गुण प्राप्त होता है। योग शास्त्र में शिव को प्रथम योगी माना गया है।
योग दिवस को अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाने का पहली बार 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारत के प्रधानमंत्री जी ने प्रस्ताव रखा उसी वर्ष 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इसकी स्वीकृति 21जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने को दी ।योग जीवन बहुमूल्य हिस्सा है आज जिस प्रकार की जीवन शैली हम सभी निर्वाह कर रहे हैं और कई प्रकार के गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं उसका मूल कारण अपने शरीर को संतुलित नहीं कर पाना और अपने शरीर पर ध्यान नहीं देना ही मुख्य कारण है।जबकि योग से गंभीर से गंभीर जटिल बीमारियों से निजात पाने में काफी सहायता मिलती है, नित्य क्रिया के रूप में यदि हम योग करें तो हम निश्चित ही निरोग रहेंगे ,तभी हम स्वस्थ भारत की परिकल्पना कर सकते हैं। प्राधिकार सचिव ने कहा कि पतंजलि योग गुरुओं के सहयोग से जहानाबाद के इंडौर स्टेडियम में भी विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पैनल अधिवक्ता रमेश प्रसाद पारा विधिक स्वयंसेवक संजय पंडित, संतोष कुमार ने ने योग राष्ट्रीय लोक अदालत के विषय में विस्तार पूर्वक आम जनों को जानकारी दिए। सचिव रणजीत कुमार ने पतंजलि योग गुरू डॉ उदय कुमार तिवारी को विशेष रूप से धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके सकारात्मक सहयोग से यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।आगे उन्होंने यह भी बतलाया कि आगामी 13 जुलाई 2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें लघु सुलहनिय अपराधिक मामलों का निपटारा होना है। साथ ही माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा भी विशेष लोक अदालत का आयोजन दिनांक 27 जुलाई 2024 से 3 अगस्त 2024 तक होना है। सभी लोग इस अवसर का लाभ उठाएं।
इस योग कार्यक्रम में प्रधान न्यायाधीश मोतीस कुमार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनंदिता सिंह, राकेश कुमार१, जावेद अहमद खां,पुष्पम कुमार झा, राजेश कुमार वर्मा, राजेश पांडेय,निहारिका, कुमार कौशल किशोर, विशाल कुमार, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी निवेदिता कुमारी, अदिति कुमारी, न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी अनीश कुमार,अंकित रंजन, आलोक कुमार, लीगल एड डिफेंस काउंसिल के अजीत कुमार, राजीव कुमार, बैजनाथ, एवं पैनल अधिवक्ता तथा न्यायालय प्रबंधक पूजा, व्यवहार न्यायालय के वरीय लिपिक पंकज प्रसाद, आदि सभी न्यायालय कर्मी, तथा प्राधिकार कुर्मी मनोज कुमार दास, मिथिलेश कुमार, दीनानाथ कुमार, सुजीत कुमार, पैनल अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वयंसेवक शशि भूषण कुमार सिन्हा, अरुण कुमार सिंह, नीरज कुमार उपाध्याय, विमल कुमार, आदि उपस्थित थे।

Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

रिपोर्टर की अन्य खबरें
नई खबरें