जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया अवध असम एक्सप्रेस के खगड़िया प्लेटफॉर्म नंबर 02 पर आगमान के दौरान आरपीएफ पोस्ट खगड़िया के सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर सिंह, आरक्षी सज्जन कुमार द्वारा चेकिंग कि जा रही थी । इसी दौरान खगड़िया स्टेशन pf no- 02 के मध्य एक नाबालिक बच्ची उम्र लगभग-05 वर्ष है, जो अकेले स्टेशन में रोते हुए पाई गयी । उक्त बच्ची को रेस्कियु किया गया । चुकी बच्ची बहुत छोटी है , इसलिए उसका नाम व् पता नहीं बता रही है । तत्पश्चात 1098 पर चाईल्ड हेल्प लाईन खगड़िया को सूचित करते हुए बच्ची को आरपीएफ पोस्ट खगड़िया लाया गया जंहा महिला आरक्षी नीरज कुमारी के देख रेख में रखा गया । चाईल्ड हेल्प लाईन खगड़िया के सदस्य पोस्ट आये, जिन्हें बरामद उक्त नाबालिक बच्ची को उसके माता पिता के आने तक बाल देख-रेख एवं संरक्षण गृह में रखने हेतु आवश्यक कारवाई के लिए सुपुर्द कर दिया गया है ।
नई खबरें