44.2 C
Khagaria
Tuesday, April 22, 2025

राजकीय कृत मध्य विद्यालय मांदिल में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

जगदूत न्यूज जहानाबाद नेटवर्क 

राजकीयकृत मध्य विद्यालय मांदिल( जहानाबाद) के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सामूहिक योग कार्यक्रम आहूत की गई ,जिसकी अध्यक्षता संबंधित प्रधानाध्यापक डॉ अरविंद चौधरी ने किया। जबकि प्रशिक्षक सह संचालन P.T शिक्षक शक्ति कुमार ने किया। इनके द्वारा कई तरह के योग करवाया गया तथा उपस्थित लोगों ने एकाग्रचित होकर योग कार्यक्रम किया एवं खुशी व्यक्ति किए । तथा लोगों ने प्रतिदिन परिवार के साथ योग करने का शपथ लिए।उक्त मौके पर प्रधानाध्यापक डॉ अरविंद चौधरी ने कहा कि योग करने से तन मन की शांति मिलती है, शारीरिक और मानसिक रूप से व्यक्ति स्वस्थ रहता है, और हम सभी जानते है कि Health is wealth , स्वास्थ्य ही धन है-इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिदिन योग करना चाहिए ताकि पूरा समाज, परिवार, स्वस्थ रहे। तन मन की शांति मिले और रोग मुक्त रहे ,यही योग का मूल मंत्र है। योग कार्यक्रम में भाग लेने वालों में प्रधानाध्यापक डॉ अरविंद चौधरी ,शिक्षक अरुण कुमार सिंह ,शीला कुमारी, रानी अर्पणा ,राकेश रंजन कुमार, सुनीता कुमारी ,निशा कुमारी, सरिता कुमारी ,अखिलेश प्रसाद सिंह, सतीश सुंदरपुरी ,कुमारी चित्रांगदा, ऋषिकांत कुमार, कुमार नवनीत ,शक्ति कुमार, गंगा पासवान, कंजीत मांझी, समेत समस्त विद्यालय परिवार।

Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

रिपोर्टर की अन्य खबरें
नई खबरें