जगदूत न्यूज जयपुर से जे पी शर्मा कि रिपोर्ट
जयपुर- विशाखा बुटीक की द्वारा आयोजित नि:शुल्क आत्मरक्षा एवं शारीरिक शिक्षा शिविर की शुरुआत दिनांक 20 मई 2024 से की गई। जिसका समापन समारोह दिनांक 20 जून 2024 को किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रियंका वैष्णव (आरपीएस अधिकारी) पूर्व प्रांत संयोजिका रत्ना दीदी (विश्व हिंदू परिषद) पार्षद बाबूलाल शर्मा, दीपक जांगिड़, प्यारे मोहन हल्दिया व महेश रहे। जिनका स्वागत भामाशाह सज्जन सोनी द्वारा किया गया।कार्यक्रम में प्रेमलता सोनी ,रामलाल ,राकेश शर्मा ,राहुल सैनी, सुमेर भाटी ,अनीता यादव, सुशीला ने मुख्य भूमिका निभाई। एक महीने के शिविर में बालिकाओं को आत्मरक्षा ,जूडो कराटे ,मेडिटेशन, योग व दंड युद्ध का नि :शुल्क प्रशिक्षण दिया गया ।प्रियंका वैष्णव व रत्ना दीदी द्वारा बालिकाओं को आत्मनिर्भर व समाज सेवा करने की प्रेरणा दी गई ।अतिथियों द्वारा सभी बालिकाओं को सम्मान प्रगति पत्र व दुपट्टे पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रशिक्षण लेने वाली बालिकाओं की संख्या 165 से अधिक रही। अंत में भोजन प्रसादी करवाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।