26 C
Khagaria
Monday, March 17, 2025

संत सम्राट कबीर जयंती समारोह के अवसर पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कबीर पंथ संत सम्मेलन आयोजित किया गया

जगदूत न्यूज समस्तीपुर से संपादक अरुण कुमार वर्मा कि रिपोर्ट समस्तीपुर जिला अंतर्गत रोसडा सदर प्रखण्ड के कबीर मठ, लक्ष्मीपुर बगीचा के प्रांगण संत सम्राट कबीर जयंती समारोह के अवसर पर दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कबीर पंथ संत सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय महामंत्री सह विदुपुर, वैशाली के मठाधीश महंथ रमेश गोस्वामी ने किया तथा मंच संचालन अंतरराष्ट्रीय महासचिव डा0 सुधीर पासवान ने किया। उद्घाटन आई पी एस सह बिहार धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष आचार्य किशोर कुणाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया तथा संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को शैक्षणिक तथा अध्यात्मिक दोनों गुरुवार बनाना चाहिए। जिनके कथनी और करणी में समानता हो उसे ही गुरु और सदगुरु बनाना चाहिए। मुख्य अतिथिद्वय महादेव मठ, रोसडा के महंथ सुरेश साहब तथा अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य महंथ धर्म दास साहब, मुख्य वक्ता अंतरराष्ट्रीय संरक्षक डा0 राजकुमार आजाद ने संबोधित करते हुए कहा कि ” जिस घर में अध्यात्मिक गुरु की भक्ति होती है, संत को मेहमान समझा जाता है, वह घर स्वर्ग के समान होता है। ” अतिविशिष्ट अतिथिगण बन्नी, खगड़िया के मठाधीश महंथ रघुनन्दन गोस्वामी, छत्तीसगढ के साध्वी सुचिता, साध्वी पुष्पा, चौराचौरी, गोरखपुर के साध्वी उमा दासिन, राष्ट्रीय अध्यक्ष साध्वी रेणु भारती, विशिष्ट अतिथिगण नेपाल के अध्यक्ष उमा साहब, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूनम आजाद, हरियाणा के महंथ गुलशन साहब आदि संतों महंथों ने अपने प्रवचन और भजन से अध्यात्मिक माहौल उत्पन्न कर दिया। आयोजक पीठाधीश आचार्य महंथ दीप नारायण साहब ने सभी अतिथियों को पुष्पों की माला पहनाकर तथा चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम मे हिन्दुस्तान के लगभग राज्यों तथा नेपाल से हजारों श्रद्धालूगण उपस्थित हुए।

Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

रिपोर्टर की अन्य खबरें
नई खबरें