जगदूत न्यूज़ एजेंसी/नेटवर्क डेस्क-राजा वर्मा
पत्रकार नगर,खगड़िया/ पटना।आज दिनांक 20 जून, दिन गुरुवार को अंगिका समाज के तत्वाधान में अंगिका भाषा की संवैधानिक मान्यता के लिए अंगिका भाषा -भाषी सभी जिलों में एक दिवसीय धरनें का आयोजन किया गया।इसी क्रम में जिला मुख्यालयों में भी 20 जून २०२4,दिन गुरुवार ११बजे से ३बजे तक अंगिका भाषा की संवैधानिक मान्यता के लिए एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया।
ज्ञात हो कि अंगिका भाषा एक जीवन्त भाषा है,जिसे आज करीब 5 करोड लोग बोलते हैं।इसमें भाषा के सभी गुण समाहित है।इसका अपना शब्दकोश, साहित्य, उच्चारण रीति,संज्ञा, सर्वनाम, क्रियापद एवं विशेषण है।अंगिका भाषा को संवैधानिक मान्यता न होने कारण आज करोड़ों लोगों को भाषायी अवदमन का शिकार हो कर सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक, प्रशासनिक एवं राजनैतिक शोषण से ग्रसित होना पड़ता है। वहीं सकलदेव जी ने कहा अंगिका समाज अंगिका एवं अंगिक लोगों की अस्मिता के लिए इस धरना के माध्यम से जन-संघर्ष एवं जनान्दोलन की शुरुआत कर रहा है। जब तक अंगिका भाषा को संवैधानिक मान्यता नहीं मिल जाती तब तक अंगिक लोग अंगिका समाज के नेतृत्व में गांव-गांव जन-जागरण अभियान चलाकर जोरदार आन्दोलन करेंगे।20 जून को एकदिवसीय धरना इसी आन्दोलन का आगाज है।सभी अंगिक भाई बहिन लोग 20जून को अंग प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में मांगों को लेकर अररिया/भागलपुर,पुर्णिया, कटिहार,मुंगेर सहित कई जिलों में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम डीएम के माध्यम से ज्ञापन सौंपा।
सकलदेव जी ने कहा अंगिका समाज अंगिका एवं अंगिक लोगों की अस्मिता के लिए धरना
सम्बंधित खबरें
नई खबरें