14.3 C
Khagaria
Monday, January 20, 2025
विभिन्न तकनीकी विभागों द्वारा क्रियान्वित की जानेवाली विकासात्मक योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा... बाल श्रम उन्मूलन के लिए चलाये अभियान रेल पुलिस के द्वारा महिला बोगी को चिन्हित कर आरक्षित किया दो कुख्यात अपराधी को हथियार व जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार पंचायत एवं प्रखंड कार्यालय में भी मनेगी कर्पूरी जयंती: बबलू मंडल आशा कार्यकर्ता को संगठित होकर जिला सम्मेलन को सफल बनाने हेतु जुटने को कहा, जाने हम पार्टी के महासम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब। गैर मंजरुआ खास भूमि जब सरकार रैयाति मानती है है तो जिला प्रशासन लगान काटने पर कैसे रोक लगा दिया है-क... प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम से आमलोगों का आत्मविश्वास बढ़ा है, आलोक कुमार विद्यार्थी बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ के बैनर तले 2 मार्च 2025 को पटना में महा पंचायत का आयोजन सीए अनुज कुमार मैत्री कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का आज उद्धाटन मैच आयोजित किया कानू विकास संघ के तत्वावधान में बेगूसराय जिला कार्यकर्ता सम्मेलन सह दही चूडा भोज का आयोजन किया बलहा में आज तीसरा दिन जॉब कार्ड बनाने को लेकर लगा शिविर 22 वां बनारसी प्रसाद मेमोरियल अंतरजिला एक दिवसीय निशुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन स्वर्गीय यदुनंदन यादव जी के श्राद्धकर्म में यातायात पुलिस के द्वारा हेलमेट एवं सीट बेल्ट चेकिंग अभियान पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा में याद किए गए समाहरणालय के पूर्व कार्यालय अधीक्षक स्वo कमलेश्वरी बाबू पशुपालन पदाधिकारी द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी जगदूत हिन्दी समाचार पत्र के पत्रकार अजय वर्मा प्रतिष्ठित व्यक्ति -जिला जज, जमुई

10वीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, 2024 के अवसर पर जिला पदाधिकारी श्रीमती अलंकृता पांडे के नेतृत्व में योगाभ्यास

जगदूत न्यूज जहानाबाद नेटवर्क 


सर्व प्रथम जिला पदाधिकारी ने योगाभ्यास कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत उद्घाटन किया तथा बताया गया कि राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के तहत नमामि गंगा योजना के तहत योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें शामिल पदाधिकारियों, कर्मियों तथा आमजनों को संकल्प दिलाया गया कि *”मैं अपने क्षेत्र के गंगा तटीय स्थान को साफ-सुथरा रखूंगा एवं यहां रहने वाले लोगों को गंगा को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करुंगा। मैं गंगा में कूड़ा -कचरा व पॉलिथीन नही डालूंगा। मैं पर्यावरण संरक्षण के लिए “सिंगल यूज प्लास्टिक” का प्रयोग नही करुंगा। मैं हमेशा कपड़े का थैला का प्रयोग करूंगा। मैं अपने घर में गंदे पानी के निपटान के लिए सोख्ता/गड्ढा बनवाऊंगा। मैं गंगा में बचीं हुईं पूजा सामग्री एवं केमिकल से बनी हुई मूर्तियों विसर्जित नही करुंगा। मैं बचीं हुईं पूजा सामग्री को पौधों के लिए खाद में प्रयोग में लाऊंगा। मैं खुलें में शौच के स्थान पर शौचालय का प्रयोग करूंगा।*” संकल्प के उपरांत कुशल प्रशिक्षक के उपस्थित में योगाभ्यास किया गया।
योगाभ्यास के उपरांत जिला पदाधिकारी ने बताया कि 10वीं अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस, 2024 के अवसर पर विभाग द्वारा *”नारी सशक्तिकरण”* रखा गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य है हर एक महिला को योगाभ्यास से जोड़ कर उसे स्वस्थ रखा जाए। हर एक घर में महिलाओं द्वारा परिवार को देखरेख किया जाता है, जिससे एक स्वस्थ्य और कुशल परिवार का निर्माण हो, जिसके लिए महिलाओं को स्वस्थ्य रहना अनिवार्य है ‌। महिलाओं को स्वस्थ्य रखने के लिए ही इस बार 10वीं अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस, 2024 के अवसर पर नारी सशक्तिकरण थीम रखा गया है, ताकि महिलाएं योगाभ्यास कर स्वयं को स्वस्थ रखें और अपने परिवार को अच्छे से देखरेख कर सकें। जिला पदाधिकारी ने जहानाबाद जिले के समस्त महिलाओं को योगाभ्यास करने का अपील किया। 10वीं अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस, 2024 के अवसर पर योगाभ्यास में काफी महिलाओं की भागीदारी दिखा। उन्होंने सभी से योगाभ्यास करने का अपील किया।अनुमंडल पदाधिकारी श्री विकास कुमार ने 10वीं अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस, 2024 के कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों तथा शारीरिक शिक्षा को धन्यवाद दिया तथा कार्यक्रम का समापन किया।उक्त अवसर पर जिला पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी के साथ साथ निदेशक, डीआरडीए सह वरीय उप समाहर्ता श्रीमती शिल्पी आनंद, जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री धनंजय त्रिपाठी, जिला योजना पदाधिकारी श्रीमती श्रृष्टि सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जीविका श्रीमती अनीता कुमारी सहित अन्य पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका, आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका, जीविका दीदी, निर्वाचन आइकॉनो श्री अमित कुमार एवं श्री अजीत कुमार सहित आमजन उपस्थित थे।


Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


रिपोर्टर की अन्य खबरें



नई खबरें