जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव के निर्देश पर युवा राजद के द्वारा पूरे बिहार में 65 प्रतिशत आरक्षण रदद् करने की प्रति सभी जिला मुख्यालय में युवा राजद के कार्यकर्ताओं द्वारा जलाने का कार्यक्रम तय किया गया था। उसी तय कार्यक्रम के तहत खगड़िया युवा राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव के नेतृत्व में खगड़िया जिला के सभी युवा राजद के साथी कृष्णापुरी बलुआही स्थित राजद कार्यालय से 65 प्रतिशत आरक्षण रदद् किये गये कॉपी को हाथ मे लेकर सभी युवा राजद के साथी एवं राजद के कार्यकर्ता प्रदर्शन करते हुए एन एच 31 ,एम जी मार्ग होते हुए राजेंद्र चौक पर पहुँचकर प्रति को जलाया।
युवा राजद जिलाध्यक्ष उदय यादव ने 65 प्रतिशत आरक्षण रदद् किये गये कॉपी को जलाने के बाद युवा राजद के साथी एवं आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के अथक प्रयास से बिहार में जातीय जनगणना के रिपोर्ट बाद 65 प्रतिशत लागू किया गया था लेकिन बिहार में महागठबंधन की सरकार नहीं रहने के कारण एवं एनडीए की सरकार बनते ही भाजपा के इशारे पर दलित ,पिछडों शोषितों ,वंचितों के हक में किये 65 प्रतिशत आरक्षण को माननीय उच्च न्यायालय द्वारा रदद् कर दिया गया है।
मानसी नगर पंचायत उपमुख्य पार्षद पप्पू सुमन, जिला प्रधानमहासचिव नंदलाल मंडल,जिला उपाध्यक्ष प्रमोद यादव, जिला प्रवक्ता अजीत सरकार ने कहा कि बिहार में तेजस्वी सरकार द्वारा बढ़ाए गए 65 आरक्षण सीमा को रद्द करवा दिया गया है!
तेजस्वी यादव तो शुरू से आगाह करते रहे हैं कि “मोदी है तो संविधान पर ख़तरा है! मोदी है तो आरक्षण पर ख़तरा है! मोदी है तो लोकतंत्र पर ख़तरा है!”
अब ये लड़ाई बड़ी हो गई है। अब आर-पार करना होगा। भाजपा आरक्षण विरोधी है। पीआईएल करने वाले भाजपाई है।महागठबंधन सरकार ने निष्पक्षता से सबको सबका अधिकार देने के लिए जातिगत गणना और आरक्षण बढ़ोत्तरी कराया था। इस कार्यक्रम में युवा राजद प्रदेश महासचिव आदित्य कुमार चिक्कु,विजय कुमार, युवा जिला उपाध्यक्ष रियाज अली,सहजाद आलम,राजेश यादव,अनुज कुमार यादव, युवा राजद महासचिव लव कुमार लवली,शशि पासवान, अजित तिवारी, युवा राजद मानसी नगर अध्यक्ष रविश कुमार, अलौली प्रखंड प्रधानमहासचिव विजय यादव ,युवा राजद नेता नंदन यादव सहित युवा राजद के दर्जनों नेता मौजूद थे।