जगदूत न्यूज़ बेगुसराय से ब्यूरो मोहम्मद नबी आलम कि रिपोर्ट
बेगुसराय बिहार महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ अवधेश कुमार सिंह सहित शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों ने भाग लिया। योग दिवस पर विभिन्न योग मुद्राओं को करने के बाद महाविद्यालय प्रधानचार्य डॉ अवधेश कुमार सिंह ने योग की महत्ता बताते हुए कहा कि योग अपने आप में एक दर्शन , एक अभ्यास, और अनुशासन है जो शरीर , मन और आत्मा के बीच सामंजस्य और संतुलन स्थापित कर आंतरिक शांति , स्वास्थ्य और खुशहाली प्राप्त करता है। वहीं महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी अरमान आनंद ने कहा कि जिम कल्चर लंबे समय में शरीर को नुकसान पहुंचाता है। वहीं योग लंबी आयु और स्वस्थ जीवन के लिए सहायक होता है। अमरता का जो रास्ता शिव ने पार्वती को बीच समुद्र में ले जाकर बताया था वह योग ही हो सकता है। भोग के बरख्श योग का दर्शन ही जीवन को सही रास्ता दिखाता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के राजनीति विज्ञान के अध्यक्ष डॉ अमित कुमार गुंजन, वाणिज्य विभाग के प्रोफेसर डॉ धनञ्जय कुमार, जंतु विभाग की प्राध्यापिका डॉ महालक्ष्मी सिन्हा, डॉ आशुतोष भारती शिक्षकेत्तर कर्मियों में अमित कुमार, धीरज कुमार, राजीव कुमार, समीर कुमार ,कारी सिंह, कारी ठाकुर, सलित झा, मुन्ना, छात्रों में रजनीश कुमार, संगम कुमार, आदि उपस्थित रहे।