जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी खगड़िया अरविन्द कुमार राम एवं आरक्षी प्रमोद कुमार द्वारा गस्त व् चेकिंग के दौरान तीन नाबालिक बच्चा को खगड़िया स्टेशन प्लेटफार्म संख्या-02&03 पर अकेले संदिग्ध अवस्था में इधर-उधर घूमते हुए पाया, जिसे रेस्कियु किया गया । उक्त तीनो बच्चे से पूछ ताछ करने पर उसने अपना नाम व् पता- (1) बबी कुमार, उम्र-10 वर्ष, पिता- बबलू पासवान, घर- बड़ी कोठिया, थाना- मुफसिल, जिला- खगड़िया (2) राकेश कुमार, उम्र- 09 वर्ष, पिता- गोविन्द पासवान, पता उपरोक्त, (3) गौरव कुमार , उम्र- 10 वर्ष , पिता- रोहित पासवान पता उपरोक्त बताया । आगे पूछने पर तीनो लड़का ने बताया बताया कि मेरी ममी –पापा हमलोग को दातुन बेचने के लिए रात में खगड़िया स्टेशन भेजता है नहीं बेचने जाने पर पिटाई करता है । तत्पश्चात सुरक्षा के दृष्टिकोण से उक्त तीनो बच्चे को रेसुब पोस्ट खगड़िया पर सुरक्षित रखा गया तथा 1098 पर आप चाईल्ड हेल्प लाईन को सूचित किया गया । चाईल्ड हेल्प लाईन खगड़िया के सदस्य पोस्ट आये, जिन्हें बरामद उक्त नाबालिक बच्चे को बाल देख रेख एवं संरक्षण गृह में रखने हेतु आवश्यक कारवाई के लिए सुपुर्द कर दिया गया है ।
अकेले संदिग्ध अवस्था में इधर-उधर घूमते हुए पाया, तीन नाबालिक बच्चे को रेस्कियु कर चाईल्ड हेल्प लाईन भेजा
सम्बंधित खबरें
नई खबरें