42.3 C
Khagaria
Tuesday, April 22, 2025

स्टांप की कालाबाजारी पर रोक लगाने एवं अन्य मांगों को लेकर प्रतिवाद मार्च का आयोजन किया

जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत आईशा ऑल इंडिया वूमेन’एसोशियेशन एवं रिवॉल्यूशनरी यूथ एसोसिएशन के द्वारा जिलाधिकारी खगड़िया के समक्ष मुजफ्फरपुर यौन उत्पीड़न कांड के दोषियों को जेल के अंदर बंद करने परवत्ता थाना कांड संख्या 215 /2024 महादलित महिला के गैंगरेप के सभी दोषियों को जेल के अंदर बंद कर ने गैंग रेप के लिए जिम्मेदार परवत्ता थाना अध्यक्ष एवं महिला थाना अध्यक्ष को निलंबित करने भूमिया पर अंकुश लगाने शहरबन्नी उच्च विद्यालय के 12वीं के तमाम छात्रों का रजिस्ट्रेशन अभिलंब करने तथा जन सरोकारों से जुड़े₹100 के स्टांप की कालाबाजारी पर रोक लगाने एवं अन्य मांगों को लेकर प्रतिवाद मार्च का आयोजन किया गया प्रतिवाद मार्च का नेतृत्व ऑल इंडिया वुमेन एसोसियेशन की मीनू कुमारी आईशा के रोशन कुमार एवं ऑल इंडिया रिवॉल्यूशनरी यूथ एसोसिएशन के रंजीत कुमार कर रहे थे कार्यक्रम का समर्थन करने आए माले नेता अधिवक्ता प्राणेश कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुजफ्फरपुर और परबत्ता की घटना शर्मनाक है इसके दोषियों को अभिलंब जेल के अंदर बंद किया जाए श्री कुमार ने गया के चिरौली मांझी टोला के दलित परिवार के घर उजड़े जाने की निंदा करते हुए कहा कि आज बिहार में कहीं भी दलित महादलित सुरक्षित नहीं है परवत्ता की गैंगरेप की घटना भी महादलित महिला के साथ किया गया है कार्यक्रम का समर्थन करते हुए माले के जिला सचिव अरुण कुमार दास ने कहा कि पूरा बिहार अपराधियों के चंगुल में फंसा हुआ है मुजफ्फरपुर यौन उत्पीड़न दिल दहलाने वाली घटना है उन्होंने आगे कहा कि परवत्ता के थाना अध्यक्ष एवं महिला थाना अध्यक्ष के द्वारा गैंग रेप की घटना को दबाने एवं इसके मुख्य अभियुक्त को बचाने का प्रयास कर रहे हैं उन्होंने आगे कहा कि दोनों थाना अध्यक्ष को अभिलंब निलंबित किया जाए तथा घटना की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए श्री दास ने आगे कहा कि समय रहते दोनों घटनाओं पर बिहार सरकार उचित कदम नहीं उठाएगी तो माले के विधायक आगामी विधानसभा में मुजफ्फरपुर की घटना एवं परवत्ता की घटना पर बिहार विधानसभा में भी आवाज बुलंद करेंगे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया वूमेन’एसोशिएशन की नेता मीनू कुमारी ने कहा कि महिलाओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जल्द मांगे पूरी नहीं की गई तो आंदोलन और तीव्र करेंगे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आईशा के रौशन कुमार ने सब शहर बन्नी उच्च विद्यालय के 12वीं के सभी छात्रों के रजिस्ट्रेशन अभिलंब करने की मांग की कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा नेता धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि परवत्ता की घटना शर्मनाक है इसके लिए दो सी दोनों थाना अध्यक्षों को अभिलंब निलंबित किया जाए युवा नेता ज्ञान प्रकाश ने कहा कि खगड़िया जिला में भू माफिया सक्रिय है सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं और खगड़िया का अंचलाधिकारी भूमिया से मिला हुआ है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा नेता रंजीत कुमार ने कहा कि जन सरोकारों से जुड़ा हुआ ₹100 का स्टांप की कालाबाजारी धड़ल्ले से खगड़िया जिला सहित अन्य जिलों में की जा रही है इस पर अविल्मब अंकुश लगाया जाए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र युवा महिला उपस्थित थी प्रतिवाद मार्च में सोनू कुमार आदि ने भी भाग लिया

Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

रिपोर्टर की अन्य खबरें
नई खबरें