8.5 C
Khagaria
Friday, February 7, 2025
जनप्रणाली विक्रेता के द्वारा 8 फ़रवरी 11 बजे से 4 बजे तक समाहरणालय मुख्य द्वार पर एक दिवसीय धरना प्रद... जनवितरण विक्रेता संघ खगड़िया के संयुक्त मोर्चा के नेताओं ने परबत्ता विधानसभा विधायक डॉक्टर संजीव कु... एनडीए की संयुक्त बैठक होगी नौ फरवरी को, शास्त्री RPF पुलिस चेकिंग अभियान चलाकर रेलवे के विभिन्न धाराओं में कुल 19 लोगों को गिरफ्तार किया रेल पुलिस अधीक्षक ने रेल राजकीय थाना मानसी को फीता काट कर किया उद्घाटन एक लड़का संदिग्धावस्था में मिला, जिसका मानसिक स्थिति ठीक नहीं था, RPF पुलिस के मदद से परिजनों को सुप... स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व मंत्री .स्वर्गीय सुखदेव प्रसाद वर्मा जी 34 वींपुण्यतिथि के अवसर पर जिला प्र... सीतामढ़ी के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय किसान मेला संघ की मांगें को जिला प्रशासन पुरा करें: राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार किसान मंच का बैठक, होटल राजस्थान के सभागार मे जिला अध्यक्ष श्री सूर्य नारायण वर्मा के अध्यक्षत... नम आंखों से मां सरस्वती की दी गई विदाई बाल विद्या मंदिर में धूमधाम से मनाई गई सरस्वती पूजा इंटरमीडिएट वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा, 2025 का आयोजन स्वच्छ, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित भारत लेनिन स्व. जगदेव बाबू की मनाई गई जयंती सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया रविराज विजेता मानव कुमार बने उपविजेता कैबिनेट से खगड़िया में मेडिकल कॉलेज को मंजूरी, जदयू ने जताया हर्ष कुश्ती मनोरंजन ही नहीं बल्कि स्वस्थ संस्कृति का संबल है: रणवीर यादव अम्बेडकर भवन का घेराबंदी और सौन्दर्यकरण हो:शास्त्री 6 फ़रवरी को भारतीय नाई समाज द्वारा दिया जाएगा दोषियो की गिरफ्तारी के लिए धरना

जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में समाहरणालय विमर्श कक्ष में जिला कौशल विकास समिति की बैठक आहूत की गई

जगदूत न्यूज सीतामढ़ी से संपादक अरुण कुमार वर्मा कि रिपोर्ट सीतामढ़ी बैठक के दौरान जिले में संचालित कौशल विकास की योजनाओं,औधोगिक इकाइयों,कौशल विकास केंद्रों,प्रशिक्षकों की उपलब्धता,प्रशिक्षित युवाओं का नियोजन,विभिन्न विभागों द्वारा कौशल विकास के क्षेत्र में दिए जाने वाले प्रशिक्षण,अधिक से अधिक स्किल्ड का समय नियोजन इत्यादि बिंदुओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। चल रहे प्रशिक्षण केंद्रों की जानकारी ली गई एवं प्रशिक्षण के उपरांत प्लेसमेंट के बारे में फीडबैक लिया गया।बैठक में डीएम ने कहा कि योजनाओं का निर्माण आवश्यक है,परंतु उससे भी अधिक महत्वपूर्ण यह है कि प्रस्तावित योजनाओं को जिले के नागरिकों के कौशल विकास हेतु गंभीरता एवं ईमानदारी के साथ क्रियान्वित की जाय। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराते हुए स्किल डेवलपमेंट का कार्य को गति देना सुनिश्चित करें।बैठक में आईआईटी सीतामढ़ी,जीविका,कौशल विकास केंद्र (डीआरसीसी),पीमकेके,आर सेटी,इत्यादि के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में चलाए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रमों की जानकारी प्राप्त की गई। डीआरसीसी के तहत चलाए जा रहे कुशल युवा कार्यक्रम के अंतर्गत अधिक से अधिक युवाओं का निबंधन करवाना सुनिश्चित करें। सभी संचलित केंद्र फुल फ्लेजेड चलना चाहिए। डीआरसीसी के प्रबंधक को इसका सतत अनुश्रवण करने का निर्देश दिया गया। अगरबती ,सब्जी एवं मशरूम उत्पादन को क्लस्टर बनाने का निर्देश दिया गया ताकि इसे बाजार उपलब्ध हो सके। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि लक्ष्य के सापेक्ष सभी प्रशिक्षण पूर्ण करें ।लक्ष्य प्राप्त नहीं करने की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी प्रशिक्षण प्रदाताओं को एसेसमेंट रिजल्ट एवं प्लेसमेंट पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया ।इनरोलमेंट किए गए प्रशिक्षणार्थियों को समय से प्रशिक्षण गुणवत्तापूर्ण देने के निर्देश दिए गए ।साथ ही कहा गया कि रोजगार दिलाना भी सुनिश्चित करें।विभिन्न विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत संचालित प्रशिक्षण केंद्रों का नियमित निरीक्षण कर,विभिन्न विभागों के संचालित कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमों का अनुश्रवण कर सूचना संकलित करें। उद्योग संघों के साथ बैठक ,सेमिनार व कार्यशाला का आयोजन करने का निर्देश दिया गया। जिले के अंतर्गत संचालित आईटीआई पॉलिटेक्निक व लघु अवधि के प्रशिक्षण केंद्रों में जिले की विशेष आवश्यकता अनुसार व्यवसाय ट्रेड संचालित किए जाने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।बैठक में नगर आयुक्त प्रमोद कुमार पांडे, महाप्रबंधक उद्दोग, डीपीएम जीविका, एलडीएम, मैनेजर डीआरसीसी, जिला नियोजन पदाधिकारी के साथ विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


रिपोर्टर की अन्य खबरें


नई खबरें