42.3 C
Khagaria
Tuesday, April 22, 2025

मिलियंस फॉलोवर्स प्राप्त सेलीब्रिटी यूट्यूबर आदर्श आनन्द ने एंकर डॉ अरविन्द वर्मा को किया सम्मानित

“बाबू बुला न” म्यूजिक एलबम की लांचिंग समारोह में भोजपुरी फ़िल्म आर्टिस्ट चांदनी मिश्रा ने आदर्श आनन्द संग मचाई धूम

डेंजरस डांस कम्पनी के आयोजकत्व में लॉन्चिंग समारोह बना यादगार

JNA/S.K.Verma

खगड़िया। यू ट्यूब्स पर मिलियंस जिनके फॉलोवर्स हों, मायने रखता है। उनकी आकषर्क व मनमोहक एक्टिंग, डांस और ऐक्शन रातों रात स्टार बना दिया। देश विदेश में लाखों नहीं करोड़ों उनके फैन हो गए। आखिर उनमें कुछ तो है। वो चर्चित सेलिब्रिटी हैं आर्दश आनन्द । वैसे तो रहने वाले भागलपुर (बिहार) के हैं लेकिन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए अक्सर देश के विभिन्न हिस्सों में जाया करते हैं। आदर्श आनंद का आगमन हुआ स्थनीय मंजू वाटिका हॉल में आयोजित ” बाबू बुला न ” एक म्यूजिक एल्बम के लोकार्पण समारोह में। आयोजक थे डेंजरस डांस कम्पनी के डायरेक्टर सुमित कुमार। इसी कार्यक्रम में भोजपुरी फिल्मों और यूट्यूब्स पर करोड़ों फॉलोवर्स प्राप्त चांदनी मिश्रा, जिनकी डांस और ऐक्शन को देख दांतों तले उंगलियां दबाने को बाध्य हो गए। फरकिया के लाल लक्ष्य कुमार के “म्यूजिक लैक ऑफिशियल” द्वारा प्रस्तुत “बाबू बुला न ” म्यूजिक एलबम की लॉन्चिंग हूई। दर्शकों के समक्ष उपस्थित कलाकारों में आदर्श आनन्द, चांदनी मिश्रा तथा लक्ष्य कुमार के संग संग वे सभी साईड कलाकार मौजूद थे जिन्होंने लांचिंग एल्बम में डांस किया। एलईडी विशाल परदे पर लांचिंग म्यूजिक ” बाबू बुला न ” प्रदर्शित किया गया, जिसे आम दर्शकों के साथ साथ सेलिब्रिटी आदर्श आनन्द, चांदनी मिश्रा तथा लक्ष्य कुमार सहित सभी कलाकारों एवं आमंत्रित अतिथियों ने देखा, सुना और परखा। उस वक्त हंसी और ठहाकों के साथ तालियों की गड़गड़ाहट से हॉल गूंज उठा जिस वक्त सेलिब्रिटी आदर्श आनन्द तथा चांदनी मिश्रा के नृत्य के बीच बीच में कार्यक्रम के एंकर डॉ अरविन्द वर्मा (भारत सरकार के संचार मंत्रालय द्वारा बेस्ट एंकर अवार्ड प्राप्त) ने उनके संग ठुमका लगाए। एंकर डॉ अरविन्द वर्मा की आकषर्क व मनमोहक प्रस्तुति से प्रभावित होकर सेलिब्रिटी ऐक्टर आदर्श आनन्द ने एंकर डॉ अरविन्द वर्मा को अंग वस्त्र एवं स्मृति प्रमाण पत्र दे सम्मानित किया। समारोह का उद्घाटन सेलिब्रिटी आदर्श आनन्द, चांदनी मिश्रा, नगर परिषद, खगड़िया की सभापति अर्चना कुमारी, शिक्षक नेता मनीष सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविन्द राम, एंकर डॉ अरविन्द वर्मा, हेमंत कुशवाहा, प्रद्युमन कुमार, डॉ अमित कुमार, लक्ष्य कुमार, तथा डैंजरस डांस कम्पनी के डायरेक्टर सुमित कुमार ने मिलकर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। आमंत्रित अतिथियों, कलाकारों तथा प्रायोजकों को सम्मानित भी किया गया। सम्मान समारोह के बीच बीच में रील्स बनाने वाले यूट्यूबर्स को आदर्श आनन्द और चांदनी मिश्रा ने मौका दिया और उनके संग संग धमाकेदार डांस भी किया, जिसका दर्शकों ने खूब लुफ्त उठाया। अतिथियों ने कार्यक्रम को देख अपना अपना ओपिनियन भी दर्शकों के समक्ष रखा और कलाकारों की प्रस्तुति को सराहा और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी किए। कुल मिलाकर ” बाबू बुला न ” म्यूजिक एलबम कार्यक्रम एक यादगार बन गया। और हां, आदर्श आनन्द ने उदारता दिखाई उनके संग सेल्फी लेने वालों के प्रति। खासकर युवा वर्गों तथा युवा यूटीबर्स के बीच काफ़ी उत्साह देखने को मिला। धन्यवाद ज्ञापन डैंजरस डांस कम्पनी के डायरेक्टर सुमित कुमार ने किया।

Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

रिपोर्टर की अन्य खबरें
नई खबरें