*अरवल जिला अंतर्गत बलिदाद सैदपुर अनजान बीघा के कर्मों राजवंशी के दामाद कुबरी निवासी मनोज राजवंशी को कंटेनर ने धक्का मारा ,घटनास्थल पर ही मृत्यु, मनोज सिंह यादव, अध्यक्ष बसप्पा*
जगदूत न्यूज जहानाबाद नेटवर्क
*घटना के सूचना मिलते हैं बसपा जिला अध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे*
अरवल जिले के बलिदाद खभैनी मोड पर सैदपुर अनजान बीघा के करमू राजवंशी के दामाद कुबरी निवासी *मनोज राजवंशी उम्र 20 वर्ष कंटेनर ने धक्का मारा घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई*
आम जनता ने गाड़ी की स्पीड ब्रेकर के लिए जो लगातार दुर्घटना हो रहा है एवं मुआवजा के लिए सड़क पर उतर आए सूचना पाकर बसपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह यादव घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा बूझकर डेड बडीॅ को पोस्टमार्टम करने हेतु सदर अस्पताल अरवल भेजा गया।परिजनों को यथाशीघ्र मुआवजा की राशि प्रशासनिक सहायता दिया जाए