25 C
Khagaria
Monday, March 17, 2025

राजवंशी के दामाद कुबरी निवासी मनोज राजवंशी को कंटेनर ने धक्का मारा , मौके पर ही मौत

*अरवल जिला अंतर्गत बलिदाद सैदपुर अनजान बीघा के कर्मों राजवंशी के दामाद कुबरी निवासी मनोज राजवंशी को कंटेनर ने धक्का मारा ,घटनास्थल पर ही मृत्यु, मनोज सिंह यादव, अध्यक्ष बसप्पा*

जगदूत न्यूज  जहानाबाद नेटवर्क 

*घटना के सूचना मिलते हैं बसपा जिला अध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे*
अरवल जिले के बलिदाद खभैनी मोड पर सैदपुर अनजान बीघा के करमू राजवंशी के दामाद कुबरी निवासी *मनोज राजवंशी उम्र 20 वर्ष कंटेनर ने धक्का मारा घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई*
आम जनता ने गाड़ी की स्पीड ब्रेकर के लिए जो लगातार दुर्घटना हो रहा है एवं मुआवजा के लिए सड़क पर उतर आए सूचना पाकर बसपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह यादव घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा बूझकर डेड बडीॅ को पोस्टमार्टम करने हेतु सदर अस्पताल अरवल भेजा गया।परिजनों को यथाशीघ्र मुआवजा की राशि प्रशासनिक सहायता दिया जाए

Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

रिपोर्टर की अन्य खबरें
नई खबरें