जगदूत न्यूज जहानाबाद नेटवर्क
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विगत वर्ष अटल व्यो अभ्युदय योजना के तहत रेशमा ग्रामीण विकास संघ नामक गैर सरकारी संस्थान को 50 वृद्धो के लिए जहानाबाद हेतु वृद्धाश्रम संचालन की अनुमति प्रदान की गई है।
जिला पदाधिकारी द्वारा संस्थान में रह रहे वृद्धजनों की स्थिति का जायजा लेने के लिए यह भ्रमण किया गया था। उनके द्वारा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा ,श्रीमती पूनम कुमारी को निर्देश दिया गया कि जो भी वृद्ध घर से प्रताड़ना झेलने के कारण वृद्ध आश्रम में रहने को मजबूर हैं उनके मामलों को अनुमंडल के माता-पिता भरण पोषण अधिकरण में दर्ज कराकर कार्यवाही करें ।
अभी संचालित वृद्धाश्रम के परिसर से बेहतर भवन के तलाश के लिए प्रयास किए जा रहे हैं इसी क्रम में मल्लाहचक ,जहानाबाद में एनजीओ द्वारा प्रस्तावित भवन की भी जांच की गई।