जगदूत न्यूज जहानाबाद नेटवर्क
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल एवं सदर थाना अध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी के द्वारा सदर थाने के सतपुरा गांव में छापामारी में गए थे टीम अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल एवं सदर थाना अध्यक्ष मोहम्मद अली साबरी को चारपाई से एक मरीज जा रही थी सदर अस्पताल मरीज का नाम मालती देवी पति रामेश्वर सिंह ग्राम सतपुरा के निवासी हैं अचानक बेहोश हो गई परिवार एवं ग्रामीण के द्वारा चारपाई से लेकर जा रहा था पुलिस की नजर पड़ी तो अपनी गाड़ी से सदर अस्पताल ले जाकर मरीज को इलाज कराया गया मरीज सुरक्षित है।ग्रामीण एवं परिवार के द्वारा पुलिस को धन्यवाद दिया गया