जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया मानसी थाना क्षेत्र के NH 31मानसी खगड़िया के बिच जालिम बाबू टोला के पास एक सड़क हादसा में एक की मौत दो व्यक्ति का जख्मी बताया होने कि बात कहीं जा रहीं है। की मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग परवत्ता से खगड़िया आ रहा था। की जालिम बाबू टोला के पास पीछे से एक पिकप ने ठोकर मार दिया, जहाँ मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति की मौत मौके पर हो गया। मृतक कि पहचान परबत्ता निवासी गुलशन कुमार पिता सिकेन्द्र सिंह उम्र लगभग 38 वर्ष बताया गया है।तथा मोटरसाइकिल पर सवार दो व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गया। इधर घटना उपरांत स्थानीय लोग घंटो से सड़क जाम कर दिया है। मानसी थाना अध्यक्ष सुभम कुमार पाण्डे घटना स्थल पर पहुँच जाम को बड़ी मशक्कत से हटाया । लेकिन स्थानीय लोग जाम पर डटे हुए है। जालिम बाबू टोला के पास अब- तक आधे दर्जन से अधिक व्यक्तियों को सड़क हादसे में मौत हो चुका है।घटना स्थल पर मौजूद मानसी थाना अध्यक्ष सुभम कुमार पाण्डे जानकारी लेना चाहा तो उन्होंने फोन काट दिया फिर कॉल नहीं कर पाया , वहीं सहायक थाना प्रभारी प्रकाश कुमार ने पुछे जाने पर बताया की मृतक व्यक्ति परवत्ता का रहने वाला है। हलांकि मृतक एवं जख्मी व्यक्ति का नाम नहीं बता पाया। खबर लिखें जाने तक।
नई खबरें