जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया दलित युवा संग्राम परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष सह जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि गत शनिवार को बेगूसराय जिला के साहेबपुर कमाल प्रखण्ड कार्यालय परिसर स्थित पार्क में स्थापित भारतीय संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा का अज्ञात असामाजिक तत्वों के द्वारा दाहिना हाथ क्षतिग्रस्त दिया गया है जो घोर निंदनीय है।उन्होंने कहा कि इस बाबत डॉ0 अम्बेडकर उत्थान समिति के अध्यक्ष रामप्रवेश कुमार द्वारा संबंधित थाना को दिये गये आवेदन के आलोक में त्वरित कार्रवाई करते हुए दोषी को चिन्हित कर उनके विरूद्ध न्याय संगत कानूनी कार्रवाई की जाय।साथ उन्होंने उक्त क्षतिग्रस्त हाथ की मरम्मति कराकर प्रतिमा की सुरक्षा हेतु ग्रिल लगवाने का साहेबपुर कमाल प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से किया। वहीं अखिल भारतीय अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बासूकी पासवान तथा जिला अध्यक्ष कैलाश पासवान ने भी उक्त घटना की तीव्र भर्त्सना किया।
बाबा साहब डॉ0 अम्बेडकर की प्रतिमा का दाहिना हाथ क्षतिग्रस्त करने वाले दोषी पर जल्द कार्रवाई हो : शास्त्री
सम्बंधित खबरें
नई खबरें