जगदूत न्यूज जहानाबाद नेटवर्क
विश्व जनसंख्या दिवस पर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन जहानाबाद के तत्वाधान मे देश मे
*जनसंख्या नियंत्रण कानून लागु* हो माँग को लेकर एक दिवसीय धरना का आयोजन
किया गया। उक्त धरना को संबोधित करते हुये *कुन्दन कुमार शर्मा*
(पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दक्षिण बिहार) ने कहा कि भारत की जानसांख्यिकीय असंतुलन से देश के अंदर गृह युद्ध की स्थिति ना बन जाये ।वर्गिय असंतुलन राष्ट्र के लिए खतरा का संकेत है।देश में विस्फोटक जनसंख्या से भारत के अर्थव्यवस्था,सामाजिक असंतुलन कमजोर होना भविष्य मे खतरे का संकेत है। भारत मे
जनसंख्या नियंत्रण कानून प्रभावी ढंग से राष्ट्रहित मे लागु हो अति आवश्यक है।
देश की बढ़ती जनसंख्या राष्ट्र के लिए बाधक ही नहीं अखंड भारत पर खतरा के निशानी है ।
स्वतंत्र भारत मे सी मा भी है, भूभाग भी यथावत है। आखिर रोटी कपड़ा और मकान के लिए भविष्य मे महामारी गृह युद्ध न हो *जनसंख्या नियत्रंण कानून अति आवश्यक है।*
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन 9 वर्षो से लागातर पद यात्रा,
जनसभा संगोष्ठी,आंदोलन या जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व मे राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौपकर जनसंख्या नियंत्रण कानून की माँग की जा रही है।
सभा को संबोधित करते जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने कहा कि राष्ट्र की परम वैभव का स्वप्न माo प्रधानमंत्री का है। देश पुनः सशक्त,समृद्ध हो तो सख्त जनसंख्या नियंत्रण कानून अगले संसद सत्र मे लाने की जरूरत है।
अमित राज ने कहा कि भारत कोई आश्रम नही है की रोहिंग्या बाँग्लादेशी का विश्राम स्थल बना रहे ।
राष्ट्रव्यापी जिला मुख्यालय पर घरना मे सभा के अध्यक्षता गोपाल कुमार शेखर ने किया।संबोधन रवि शेखर ब्रजेश कुमार,कृष्णकांत कुमार, सर्वेश वर्मा, पंकज शर्मा, सन्नी कुमार, राहुल शर्मा इत्यादि लोगो ने किया ।