14.3 C
Khagaria
Monday, January 20, 2025
विभिन्न तकनीकी विभागों द्वारा क्रियान्वित की जानेवाली विकासात्मक योजनाओं की अद्यतन प्रगति की समीक्षा... बाल श्रम उन्मूलन के लिए चलाये अभियान रेल पुलिस के द्वारा महिला बोगी को चिन्हित कर आरक्षित किया दो कुख्यात अपराधी को हथियार व जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार पंचायत एवं प्रखंड कार्यालय में भी मनेगी कर्पूरी जयंती: बबलू मंडल आशा कार्यकर्ता को संगठित होकर जिला सम्मेलन को सफल बनाने हेतु जुटने को कहा, जाने हम पार्टी के महासम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब। गैर मंजरुआ खास भूमि जब सरकार रैयाति मानती है है तो जिला प्रशासन लगान काटने पर कैसे रोक लगा दिया है-क... प्रधानमंत्री मन की बात कार्यक्रम से आमलोगों का आत्मविश्वास बढ़ा है, आलोक कुमार विद्यार्थी बिहार राज्य संविदा कर्मी महासंघ के बैनर तले 2 मार्च 2025 को पटना में महा पंचायत का आयोजन सीए अनुज कुमार मैत्री कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 का आज उद्धाटन मैच आयोजित किया कानू विकास संघ के तत्वावधान में बेगूसराय जिला कार्यकर्ता सम्मेलन सह दही चूडा भोज का आयोजन किया बलहा में आज तीसरा दिन जॉब कार्ड बनाने को लेकर लगा शिविर 22 वां बनारसी प्रसाद मेमोरियल अंतरजिला एक दिवसीय निशुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन स्वर्गीय यदुनंदन यादव जी के श्राद्धकर्म में यातायात पुलिस के द्वारा हेलमेट एवं सीट बेल्ट चेकिंग अभियान पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि सभा में याद किए गए समाहरणालय के पूर्व कार्यालय अधीक्षक स्वo कमलेश्वरी बाबू पशुपालन पदाधिकारी द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी जगदूत हिन्दी समाचार पत्र के पत्रकार अजय वर्मा प्रतिष्ठित व्यक्ति -जिला जज, जमुई

जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू हो इस मांग को लेकर एक दिवसीय धरना , कुंदन कुमार शर्मा

जगदूत न्यूज जहानाबाद नेटवर्क 


विश्व जनसंख्या दिवस पर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन जहानाबाद के तत्वाधान मे देश मे
*जनसंख्या नियंत्रण कानून लागु* हो माँग को लेकर एक दिवसीय धरना का आयोजन
किया गया। उक्त धरना को संबोधित करते हुये *कुन्दन कुमार शर्मा*
(पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दक्षिण बिहार) ने कहा कि भारत की जानसांख्यिकीय असंतुलन से देश के अंदर गृह युद्ध की स्थिति ना बन जाये ।वर्गिय असंतुलन राष्ट्र के लिए खतरा का संकेत है।देश में विस्फोटक जनसंख्या से भारत के अर्थव्यवस्था,सामाजिक असंतुलन कमजोर होना भविष्य मे खतरे का संकेत है। भारत मे
जनसंख्या नियंत्रण कानून प्रभावी ढंग से राष्ट्रहित मे लागु हो अति आवश्यक है।

देश की बढ़ती जनसंख्या राष्ट्र के लिए बाधक ही नहीं अखंड भारत पर खतरा के निशानी है ।
स्वतंत्र भारत मे सी मा भी है, भूभाग भी यथावत है। आखिर रोटी कपड़ा और मकान के लिए भविष्य मे महामारी गृह युद्ध न हो *जनसंख्या नियत्रंण कानून अति आवश्यक है।*
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन 9 वर्षो से लागातर पद यात्रा,
जनसभा संगोष्ठी,आंदोलन या जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी के नेतृत्व मे राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौपकर जनसंख्या नियंत्रण कानून की माँग की जा रही है।
सभा को संबोधित करते जिला अध्यक्ष अनिल ठाकुर ने कहा कि राष्ट्र की परम वैभव का स्वप्न माo प्रधानमंत्री का है। देश पुनः सशक्त,समृद्ध हो तो सख्त जनसंख्या नियंत्रण कानून अगले संसद सत्र मे लाने की जरूरत है।
अमित राज ने कहा कि भारत कोई आश्रम नही है की रोहिंग्या बाँग्लादेशी का विश्राम स्थल बना रहे ।
राष्ट्रव्यापी जिला मुख्यालय पर घरना मे सभा के अध्यक्षता गोपाल कुमार शेखर ने किया।संबोधन रवि शेखर ब्रजेश कुमार,कृष्णकांत कुमार, सर्वेश वर्मा, पंकज शर्मा, सन्नी कुमार, राहुल शर्मा इत्यादि लोगो ने किया ।


Prabhu Jee
Prabhu Jeehttp://www.jagdoot.in
ब्यूरो चीफ, खगड़िया (जगदूत न्यूज)
सम्बंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here


रिपोर्टर की अन्य खबरें



नई खबरें