जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया आरपीएफ ने सुरक्षा नियंत्रण कक्ष द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कि गाड़ी संख्या 12488 डाउन कोच संख्या S7 में बेगूसराय गेट के तरफ एक नीले रंग का प्लास्टिक का ड्रम है और उसमें20000 रूपया है । उक्त ड्रम जीस यात्री का है वह बेगूसराय में उतर गया है । उस ड्रम को खगड़िया में उतारना सुनिश्चित करें । सूचना के अनुपालन में उक्त गाड़ी को पीएफ नंबर 2 समय करीब 03/12 बजे खगड़िया स्टेशन पर आने के उपरांत ड्यूटी पर तैनात अधिकारी उप निरीक्षक सी एस पासवान एवं आरक्षी संतोष कुमार द्वारा उक्त कोच को अटेंड किया गया और उस ड्रम को खोजबीन कर सुरक्षित उतारा गया तथा सुरक्षित सीसीटीवी के निगरानी में पोस्ट पर लाकर रखा गया और इसकी सूचना सुरक्षा नियंत्रण कक्ष सोनपुर को दिए। एक व्यक्ति जिसका नाम बिजली महतो उम्र 36 वर्ष पिता गेटारी महतो घर बलुआहा वार्ड नंबर 10 थाना राजोर जिला बेगूसराय समय करीब 4:00 बजे रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट पर आया और बताया कि मेरा सामान छूट गया था वह खगड़िया में उतार कर रखा गया है मुझे यह सूचना मिला था पूछताछ करने पर उक्त व्यक्ति ने बताया कि मैं साधारण टिकट नंबर AAB 553574 39 लेकर आनंद विहार से बेगूसराय तक यात्रा कर रहा था गाड़ी में अधिक भीड़ होने के कारण मैं कुछ सामान लेकर बेगूसराय में उतर गए और मेरा एक प्लास्टिक का ड्रम नीले रंग का गाड़ी में ही छूट गया था जिसमें मेरा कुछ पुराना कपड़ा और 20000 रूपया था । उक्त यात्री अपना ड्रम खोल कर देखा तो उसका सभी सामान सुरक्षित पाया गया तथा उसमें रखे 20000 रूपया भी सुरक्षित पाया । उचित पहचान एवं पता सत्यापन कर सही सलामत उसका सामान सुपुर्द किया गया । उसका सामान सुरक्षित मिल जाने पर आरपीएफ का आभार प्रकट किया।
ट्रेन में छूटा हुआ समान, खगड़िया आरपीएफ के मदद से मिला यात्री को सही पहचान कर सुपूर्त किया
सम्बंधित खबरें
नई खबरें