जगदूत न्यूज जहानाबाद नेटवर्क
रा० मध्य विद्यालय मांदिल(जहानाबाद) के प्रांगण में समस्त विद्यालय परिवार की उपस्थिति में शैक्षणिक सत्र- (2024 -25 )के बाल संसद का गठन संबंधित प्रधानाध्यापक डॉ अरविंद चौधरी के अध्यक्षता में किया गया। उक्त मौके पर सभी शिक्षक /शिक्षिका एवं आगंतुक गण बच्चों के बीच बाल संसद के गठन की प्रक्रिया एवं कार्य ,अधिकार के बारे में विस्तृत जानकारी दिए। तदोउपरांत से सर्वसम्मति मतदान द्वारा मंत्रिमंडल का गठन किया गया जो इस प्रकार है:-1. प्रधानमंत्री- रोहित कुमार, उप प्रधानमंत्री -प्रियंका कुमारी, शिक्षा मंत्री- गणेश कुमार, उप शिक्षा मंत्री-आराध्या कुमारी, स्वास्थ्य मंत्री- रूपा कुमारी ,उप स्वास्थ्य मंत्री- नीरज कुमार ,विज्ञान एवं पुस्तकालय मंत्री- संगम कुमारी, उप विज्ञान एवं पुस्तकालय -मंत्री अमर कुमार ,खेल मंत्री -रौशन कुमार, उप खेल मंत्री -शालू कुमारी, सफाई एवं कृषि मंत्री- राखी कुमारी ,उप सफाई एवं कृषि मंत्री- लवकुश कुमार, कला एवं संस्कृति मंत्री- हिमांशु कुमार, एवं उप कला एवं संस्कृत मंत्री- नव्या कुमारी ,समेत 14 सदस्य मंत्रिमंडल का गठन किया गया। एवं नव चयनित मंत्रिमंडल को सभी वर्ग शिक्षकों ने माला पहनाकर धन्यवाद दिए। मौके पर उपस्थित प्रधानाध्यापक डॉ अरविंद चौधरी ने सबों को पद एवं गोपनीयता का शपथ दिलाते हुए कहा कि आप लोग आज विद्यालय के भविष्य हैं ,और कल देश के भविष्य बनेंगे ,इसलिए आप सभी नवचयनित मंत्रिमंडल निष्ठा पूर्वक पढ़ाई एवं अपने कार्य को निर्वहन करेंगे ,तथा विद्यालय के शैक्षणिक एवं विकासात्मक कार्य में चढ़- बढ़कर हिस्सा लेंगे । तथा विद्यालय नहीं आने वाले बच्चों को एवं उनके माता-पिता को विद्यालय भेजने हेतु प्रेरित करेंगे, मैं आप लोगों के साथ साथ सभी छात्राओं के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना करता हूं।। कार्यक्रम में भाग लेने वालों में डॉ अरविंद चौधरी ,अरुण कुमार सिंह, निशा कुमारी ,सुनीता कुमारी ,सरिता कुमारी, कुमारी चित्रांगदा, अखिलेश प्रसाद सिंह, खड़ग सतीश सुंदरपुरी, ऋषिकांत कुमार, कुमार नवनीत ,गंगा पासवान, कंजीत मांझी, समेत सभी विद्यालय परिवार उपस्थित थे।