जगदूत न्यूज खगड़िया बिहार ब्यूरो चीफ प्रभु जी खगड़िया पुलिस अधीक्षक, खगड़िया के दिशा-निर्देश के पर मद्यनिषेध को प्रभावी बनाने हेतु शराब तस्करी एवं तस्करों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अलौली थाना अध्यक्ष के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के क्रम में अलौली ब्लॉक चौक स्थित शिव मंदिर के पास से एक सफेद रंग की हुंडई वरना कार (WB-02AC-4777) से कुल 131.76 ली० विदेशी शराब सहित दो मोबाइल को विधिवत जब्त करते हुए एक अभियुक्त छोटू कुमार पे०-दिलबर यादव, सा०-कुआं, थाना-बिधान, जिला-समस्तीपुर निवासी को गिरफ्तार कर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है। वहीं छापेमारी दल दल में शामिल अलौली थाना से सुमित कुमार, सतेन्द्र कुमार, मनीष कुमार के साथ सशस्त्र बल शामिल थे।